ETV Bharat / state

राजनांदगांव में दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों पर लगा बैन - राजनांदगांव को किया गया लॉक डाउन

राजनांदगांव कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने जिले को लॉक डाउन के फैसले के बाद अब पड़ोसी राज्य से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. इसके बाद से चेक प्वाइंट पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है और बाहर से आने वाली गाड़ियों को रोका जा रहा है.

Ban on vehicles coming from other states in Rajnandgaon
दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों पर रोक
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 12:16 PM IST

राजनांदगांव: जिले में लॉक डाउन करने के बाद अब जिला प्रशासन ने एक और बड़ा फैसला लिया है. पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. इसके तहत अब जिले की सीमा से पड़ोसी राज्य के वाहन अंदर नहीं आ पाएंगे और जो लोग राजनांदगांव जिले के हैं और दूसरे राज्यों में कार्यरत है उन्हें भी अब जिले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Order issued
जारी किया गया आदेश

कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने राज्य शासन के निर्देशानुसार नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पड़ोसी राज्यों से आने वाले सभी वाहनों के परिवहन पर रोक लगाते हुए केवल आवश्यक वस्तुओं के परिवहन वाले वाहनों को छूट रहेगी.

कलेक्टर ने जारी किया आदेश

'कलेक्टर मौर्य ने इस संबंध में जारी आदेश में कहा है कि 'मेरे संज्ञान में आया है कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से शासकीय और निजी वाहनों से अन्य राज्यों के निवासियों को भरकर छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में छोड़ा जा रहा है.'

अंतरराज्यीय परिवहन पर रोक

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन ने अंतरराज्यीय परिवहन पर रोक लगा दिया है. उन्होंने जिले के समस्त चेक प्वाइंट पर आवश्यक पुलिस बल और स्वास्थ्य विभाग की टीम अनुविभागीय दंडाधिकारी की निगरानी में लगाए जाने के निर्देश दिए हैं.

अन्य राज्य के निवासियों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंधित

इसके साथ ही अन्य राज्य के निवासियों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी होने और आवश्यक प्रमाण प्रस्तुत करने पर ऐसे यात्रियों का स्वास्थ्य जांच सीमा पर ही अनिवार्य रूप से कराया जाएगा. उनकी यात्रा के संबंध में सभी आवश्यक जानकारियां एकत्रित की जाए. नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं होने पर भी उनके बांयी कलाई पर होम आईसोलेशन का स्टांपिग किया जा रहा है.

संदेह होने पर तत्काल सूचना दें

जिला प्रशासन की ओर से आदेश दिया गया है कि यात्रियों की सूचना संबंधित जिले के जिला परिवहन अधिकारी को दी जाए. अगर कोई यात्री छत्तीसगढ़ का निवासी है और उसमें नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण का संदेह होने पर उसे तत्काल मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी राजनांदगांव को सूचना दी जाए. जिससे यात्री के संबंध में उचित निर्णय लिया जा सके.

बॉर्डर सील किया गया

बता दें कि लगातार जिला प्रशासन को ऐसे संदिग्ध लोग मिल रहे हैं ,जो दूसरे राज्यों से आ रहे हैं और बिना सूचना के शहर में घूम रहे हैं. इस कारण कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने बॉर्डर सील करने का आदेश जारी किए हैं.

राजनांदगांव: जिले में लॉक डाउन करने के बाद अब जिला प्रशासन ने एक और बड़ा फैसला लिया है. पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. इसके तहत अब जिले की सीमा से पड़ोसी राज्य के वाहन अंदर नहीं आ पाएंगे और जो लोग राजनांदगांव जिले के हैं और दूसरे राज्यों में कार्यरत है उन्हें भी अब जिले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Order issued
जारी किया गया आदेश

कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने राज्य शासन के निर्देशानुसार नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पड़ोसी राज्यों से आने वाले सभी वाहनों के परिवहन पर रोक लगाते हुए केवल आवश्यक वस्तुओं के परिवहन वाले वाहनों को छूट रहेगी.

कलेक्टर ने जारी किया आदेश

'कलेक्टर मौर्य ने इस संबंध में जारी आदेश में कहा है कि 'मेरे संज्ञान में आया है कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से शासकीय और निजी वाहनों से अन्य राज्यों के निवासियों को भरकर छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में छोड़ा जा रहा है.'

अंतरराज्यीय परिवहन पर रोक

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन ने अंतरराज्यीय परिवहन पर रोक लगा दिया है. उन्होंने जिले के समस्त चेक प्वाइंट पर आवश्यक पुलिस बल और स्वास्थ्य विभाग की टीम अनुविभागीय दंडाधिकारी की निगरानी में लगाए जाने के निर्देश दिए हैं.

अन्य राज्य के निवासियों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंधित

इसके साथ ही अन्य राज्य के निवासियों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी होने और आवश्यक प्रमाण प्रस्तुत करने पर ऐसे यात्रियों का स्वास्थ्य जांच सीमा पर ही अनिवार्य रूप से कराया जाएगा. उनकी यात्रा के संबंध में सभी आवश्यक जानकारियां एकत्रित की जाए. नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं होने पर भी उनके बांयी कलाई पर होम आईसोलेशन का स्टांपिग किया जा रहा है.

संदेह होने पर तत्काल सूचना दें

जिला प्रशासन की ओर से आदेश दिया गया है कि यात्रियों की सूचना संबंधित जिले के जिला परिवहन अधिकारी को दी जाए. अगर कोई यात्री छत्तीसगढ़ का निवासी है और उसमें नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण का संदेह होने पर उसे तत्काल मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी राजनांदगांव को सूचना दी जाए. जिससे यात्री के संबंध में उचित निर्णय लिया जा सके.

बॉर्डर सील किया गया

बता दें कि लगातार जिला प्रशासन को ऐसे संदिग्ध लोग मिल रहे हैं ,जो दूसरे राज्यों से आ रहे हैं और बिना सूचना के शहर में घूम रहे हैं. इस कारण कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने बॉर्डर सील करने का आदेश जारी किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.