राजनांदगांव: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ सरकार की आदेश का बड़ों के साथ-साथ अब बच्चें भी पालन कर रहे हैं. जिले की धर्म नगरी डोंगरगढ़ में अक्षय तृतीया के दिन इन्होने गुड्डे-गुड़िया का विवाह रचाया है. इन्होंने लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन भी किया है.
अक्षय तृतीया (अक्ति) का छोटे-छोटे बच्चों को बेसब्री से इंताजार रहता है. कोरोना वायरस ने इनके त्यौहार को थोड़ा जरुर फीका किया होगा, लेकिन इनकी उत्साह में बिल्कुल भी कमी नहीं आई. इस अवसर पर बच्चों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मिट्टी के बने गुड्डे-गुडियों को मास्क पहना कर शादी कराई.
पारंपरिक तरीके से रचाई शादी
बच्चों ने पारंपरिक तरीके से मंडप को सजाया था और मंडप पर हल्दी खेले और गुड्डे की बाराती आया और मंडप में गुड्डी से ब्याह रचाया. छत्तीसगढ़ की परंपरा के अनुरूप बच्चों के लिए बेहद खास खास तरीके से बच्चों ने एक दूसरे को हल्दी लगाकर जमकर नाचे. इस दौरान आस-पड़ोस के लोगों को इसका निमंत्रण भी भेजा गया था.