रायपुर: रायपुर पुलिस शहर में क्राइम को लेकर बेहत चौकन्नी हो गई है. पुलिस की तरफ से लगातार एक्शन लिया जा रहा है. रायपुर में पुलिस ने तेलीबांधा थाना अंतर्गत लाभांडी के जैन मंदिर में 21 और 22 दिंसबर को हुई चोरी के केस में एक्शन लिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी मंदिर में ही काम करते थे. दोनों आरोपी रिश्ते में भाई हैं. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के छत्र और दूसरे आभूषण बरामद किए गए हैं. जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक दोनों भाई और जैन मंदिर के कर्मचारी हैं.
परिवार पर चोरी का आरोप: इस चोरी केस के बारे में रायपुर के एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने मीडिया को डिटेल जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दिगंबर जैन मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. पुलिस ने आस पास के लोगों से भी इस मामले में पूछताछ की. तब जाकर पता चला कि दिगंबर जैन मंदिर में काम करने वाले कर्मचारी ही चोरी की वारदात को अंजाम दिए थे. इस केस को सुलझाने वाली टीम को दस हजार रुपये कैश अवॉर्ड दिया गया है.
चोरी के आरोपी में मां सहित दो बेटे शामिल हैं. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी के समय आरोपियों ने मंदिर के सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन भी काट दिया था. उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है. पकड़े गए तीनों आरोपी मूलतः भोपाल के रहने वाले हैं. पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम सुषमा माली, सागर माली और सुदीप माली हैं.-लाल उमेंद सिंह , एसएसपी, रायपुर
आरोपी बार बार बदल रहा था बयान: रायपुर पुलिस एसएसपी ने बताया कि इस केस में पुलिस ने सबसे पहले मंदिर में काम करने वाले कर्मचारी सुदीप माली को पकड़ा. उसके बाद उससे पूछताछ की गई. सुदीप माली बार बार अपना बयान बदल रहा था. वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना सारा राज उगल दिया. चोरी की इस वारदात मे मां और भाई के शामिल होने की बात भी बताई. सुदीप माली के बयान के आधार पर पुलिस ने मां सुषमा माली और भाई सागर माली को गिरफ्तार किया. सभी चोरी के माल को भोपाल में खपाने की तैयारी कर रहे थे. उससे पहले ही ये पुलिस की गिरफ्त में आ गए.