राजनांदगांव: आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी गैरी बिरिंग आज अपनी एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे. राजनांदगांव प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता लेकर छत्तीसगढ़ में पंजाब मॉडल और आगामी विधानसभा चुनाव में तैयारी सहित विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों से चर्चा की. वह इस दौरान बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.
राजनांदगांव में आप की पीसी: छत्तीसगढ़ में 2023 के अंतिम में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर लगातार राजनीतिक दलों की तरफ से तैयारियों के साथ ही बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी गैरी बिरिंग राजनांदगांव पहुंचे. बिरिंग ने आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रदेश में किए जा रहे कामों के बारे में बताया.
मैं 2 दिन पूर्व ही छत्तीसगढ़ आया हूं कार्यकर्ताओं से लगातार मुलाकात हो रही है आने वाले समय में संगठन विस्तार के संबंध में भी चर्चा की जाएगी इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के स्थानीय मुद्दों को समझने के लिए भी यह दौरा किया जा रहा है. पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी जिस तरीके से स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सुविधाओं को लेकर काम कर रही है, छत्तीसगढ़ में भी सरकार बनने पर इन्हीं मॉडलों को आगे बढ़ाते हुए काम किया जाएगा. - गैरी बिरिंग, छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी, AAP
- दक्षिण भारत हुआ बीजेपी मुक्त: भूपेश बघेल
- प्री वेडिंग शूट लड़कियों के भविष्य के लिए खतरनाक: किरणमयी नायक
- Mother Day 2023 : मदर्स डे में मां को कराए स्पेशल फील, छत्तीसगढ़ की खूबसूरत जगहों की कराएं सैर
- Mothers Day 2023: इस मदर्स डे अपनी मां को भेजें ये प्यार भरा मैसेज
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की स्थिति को लेकर बिरिंग ने कहा कि दो बड़ी पार्टियों के सामने हमारी नई पार्टी है. लगातार पार्टी का विस्तार के साथ ही जनता के हित के लिए काम किया जा रहा है. आगामी समय में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भी पार्टी चुनाव लड़ेगी और जनता का के विभिन्न मुद्दों को लेकर पहुंचेगी. आगामी विधानसभा चुनाव में आम लोगों के मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी.