ETV Bharat / state

ट्रेलर ने तोड़ा बिजली खंभा, दो दिनों तक बंद रहेगी बिजली की आपूर्ति

राजनांदगांव के डोंगरगांव में एक ट्रेलर ने बिजली का खंभा तोड़ दिया. खंभा गिरने से इलाके की बिजली बंद हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि रेत खदान में लगी गाड़ियों के तेज रफ्तार से आए दिन मुश्किल हो रही है.

A trailer broke an electric pole in Dongargaon of Rajnandgaon
ट्रेलर ने तोड़ा बिजली खंभा
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 1:01 PM IST

राजनांदगांव\डोंगरगांव: घोरदा गांव में रेत खदान में लगे ट्रेलर ने टक्कर मारकर बिजली का खंभा उखाड़ दिया जिससे गांव में बिजली लाइन पूरी तरह बाधित हो गई.

ट्रेलर की चपेट में आने से बिजली पोल गिरा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर ट्रेलर क्रमांक सीजी08बी 2562 को लापरवाहीपूर्वक व तेज गति से चला रहा था. जिसकी चपेट में आने से पोल टूट गया. पोल टूटते ही तेज चिंगारी व धमाके की आवाज भी सुनाई दी. तार टूटकर जमीन पर गिर गया. जिसके चलते जमीन में करंट फैल गया. ग्रामीणों की सूझबूझ से ट्रांसफार्मर से कनेक्शन काटकर सप्लाई बंद की गई. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में बिजली बंद है.

A trailer broke an electric pole in Dongargaon of Rajnandgaon
बिजली खंभा टूटने से बिजली आपूर्ति ठप

गाड़ी चालक और मालिक से होगी वसूली

पोल गिरते ही गांव वालों की भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. JE डी के चतुर्वेदी ने बताया कि विभाग को 15 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. जिसकी भरपाई संबंधित गाड़ी चालक और मालिक से वसूली जाएगी. बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को परेशानी हो रही है. गुरुवार दोपहर तक क्षेत्र में बिजली आने की बात कही गई है.

A trailer broke an electric pole in Dongargaon of Rajnandgaon
ट्रेलर

राजनांदगांवः डोंगरगांव के इंदिरा गार्डन से हटाया गया अतिक्रमण

तेज रफ्तार और धूल से हुआ जीना मुश्किल

आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि शिवनाथ नदी से रेत खदान की वजह से वाहन चालकों ने उनका जीना दूभर कर दिया है. गाड़ियों की धूल से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. इसके अलावा आए दिन दुर्घटनाओं का डर बना रहता है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

राजनांदगांव\डोंगरगांव: घोरदा गांव में रेत खदान में लगे ट्रेलर ने टक्कर मारकर बिजली का खंभा उखाड़ दिया जिससे गांव में बिजली लाइन पूरी तरह बाधित हो गई.

ट्रेलर की चपेट में आने से बिजली पोल गिरा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर ट्रेलर क्रमांक सीजी08बी 2562 को लापरवाहीपूर्वक व तेज गति से चला रहा था. जिसकी चपेट में आने से पोल टूट गया. पोल टूटते ही तेज चिंगारी व धमाके की आवाज भी सुनाई दी. तार टूटकर जमीन पर गिर गया. जिसके चलते जमीन में करंट फैल गया. ग्रामीणों की सूझबूझ से ट्रांसफार्मर से कनेक्शन काटकर सप्लाई बंद की गई. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में बिजली बंद है.

A trailer broke an electric pole in Dongargaon of Rajnandgaon
बिजली खंभा टूटने से बिजली आपूर्ति ठप

गाड़ी चालक और मालिक से होगी वसूली

पोल गिरते ही गांव वालों की भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. JE डी के चतुर्वेदी ने बताया कि विभाग को 15 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. जिसकी भरपाई संबंधित गाड़ी चालक और मालिक से वसूली जाएगी. बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को परेशानी हो रही है. गुरुवार दोपहर तक क्षेत्र में बिजली आने की बात कही गई है.

A trailer broke an electric pole in Dongargaon of Rajnandgaon
ट्रेलर

राजनांदगांवः डोंगरगांव के इंदिरा गार्डन से हटाया गया अतिक्रमण

तेज रफ्तार और धूल से हुआ जीना मुश्किल

आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि शिवनाथ नदी से रेत खदान की वजह से वाहन चालकों ने उनका जीना दूभर कर दिया है. गाड़ियों की धूल से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. इसके अलावा आए दिन दुर्घटनाओं का डर बना रहता है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

Last Updated : Mar 18, 2021, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.