राजनांदगांव\डोंगरगांव: घोरदा गांव में रेत खदान में लगे ट्रेलर ने टक्कर मारकर बिजली का खंभा उखाड़ दिया जिससे गांव में बिजली लाइन पूरी तरह बाधित हो गई.
ट्रेलर की चपेट में आने से बिजली पोल गिरा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर ट्रेलर क्रमांक सीजी08बी 2562 को लापरवाहीपूर्वक व तेज गति से चला रहा था. जिसकी चपेट में आने से पोल टूट गया. पोल टूटते ही तेज चिंगारी व धमाके की आवाज भी सुनाई दी. तार टूटकर जमीन पर गिर गया. जिसके चलते जमीन में करंट फैल गया. ग्रामीणों की सूझबूझ से ट्रांसफार्मर से कनेक्शन काटकर सप्लाई बंद की गई. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में बिजली बंद है.
गाड़ी चालक और मालिक से होगी वसूली
पोल गिरते ही गांव वालों की भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. JE डी के चतुर्वेदी ने बताया कि विभाग को 15 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. जिसकी भरपाई संबंधित गाड़ी चालक और मालिक से वसूली जाएगी. बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को परेशानी हो रही है. गुरुवार दोपहर तक क्षेत्र में बिजली आने की बात कही गई है.
राजनांदगांवः डोंगरगांव के इंदिरा गार्डन से हटाया गया अतिक्रमण
तेज रफ्तार और धूल से हुआ जीना मुश्किल
आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि शिवनाथ नदी से रेत खदान की वजह से वाहन चालकों ने उनका जीना दूभर कर दिया है. गाड़ियों की धूल से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. इसके अलावा आए दिन दुर्घटनाओं का डर बना रहता है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.