ETV Bharat / state

राजनांदगांव में 64 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान, स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता

राजनांदगांव में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. आए दिन नए संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण की दर तेज हो गई है. शनिवार देर शाम तक 64 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

64 new Identification of corona infections
64 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 12:21 AM IST

राजनांदगांव: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले के अलग-अलग इलाकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. स्वास्थ्य विभाग ने जैसे-जैसे टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई है. वैसे-वैसे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. शनिवार देर रात तक जिले में 64 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. शुक्रवार को 51 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.

जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक 1916 कोरोना संक्रमण के केस सामने चुके हैं. इनमें 1411 मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है. राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 496 है. इसके अलावा संक्रमित 19 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉक से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इनमें नगर निगम के अलग-अलग वार्डों से 33 संक्रमित मरीज मिले हैं.

पढ़ें:SPECIAL: बारसूर जहां स्थापित है गणपति की जुड़वा मूर्ति, दर्शन से सब मनोकामना होती है पूरी

इन इलाकों में मिले संक्रमित

  • छुईखदान 11
  • छुरिया 02
  • डोंगरगांव 1
  • डोंगरगढ़ 08
  • खैरागढ़ 02
  • मानपुर 01
  • राजनांदगांव ग्रामीण 6

सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें
सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना 1 तरीके से खतरे की नई घंटी है. लोगों को जागरूक होकर घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. इसके साथ ही कहीं भी जाए सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन भी करना होगा. तभी संक्रमण की दर को कम किया जा सकता है.

राजनांदगांव: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले के अलग-अलग इलाकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. स्वास्थ्य विभाग ने जैसे-जैसे टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई है. वैसे-वैसे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. शनिवार देर रात तक जिले में 64 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. शुक्रवार को 51 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.

जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक 1916 कोरोना संक्रमण के केस सामने चुके हैं. इनमें 1411 मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है. राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 496 है. इसके अलावा संक्रमित 19 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉक से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इनमें नगर निगम के अलग-अलग वार्डों से 33 संक्रमित मरीज मिले हैं.

पढ़ें:SPECIAL: बारसूर जहां स्थापित है गणपति की जुड़वा मूर्ति, दर्शन से सब मनोकामना होती है पूरी

इन इलाकों में मिले संक्रमित

  • छुईखदान 11
  • छुरिया 02
  • डोंगरगांव 1
  • डोंगरगढ़ 08
  • खैरागढ़ 02
  • मानपुर 01
  • राजनांदगांव ग्रामीण 6

सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें
सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना 1 तरीके से खतरे की नई घंटी है. लोगों को जागरूक होकर घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. इसके साथ ही कहीं भी जाए सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन भी करना होगा. तभी संक्रमण की दर को कम किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.