रायपुर: संचार के बिना मानव जीवन की गतिशीलता की कल्पना नहीं की जा सकती है. एक समय था जब इंसान को अपनी बात पहुंचाने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ता था. प्रचीन काल में राजा संदेश पहुंचाने के लिए दूत रखा करते थे. उसके बाद सैनिकों को इसका कार्य दिया गया. लेकिन आज की स्थिति में संचार को लेकर काफी परिवर्तन आया है.
संचार ने मानव जीवन को बनाया आसान: अब पलक झपकते ही लोग अपनी बात दूसरे तक पहुंचा देते हैं. संचार के इस कार्य को पूरा करने में दूरसंचार ने अहम भूमिका निभाई है. एक संचार जो केबल, टेलीग्राफ या प्रसारण द्वारा किसी दूरी से किया जाता है उसे दूरसंचार कहते हैं. यह सिग्नल, संदेश, शब्द, लेखन, छवियों और ध्वनियों के माध्यम से किया जाता है. विश्व दूरसंचार दिवस हर साल 17 मई को मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1973 से हुई. इसी दिन अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) की वर्षगांठ भी मनाई जाती है.
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी को मिलता है बल: पहली बार 2005 में दुनिया की सरकारों ने 17 मई को विश्व सूचना समाज दिवस के रूप में घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में सूचना सोसाइटी पर एक बैठक की थी. विशेष रूप से, यह दिन आधुनिक दुनिया में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) की भूमिका पर जोर डालता है. सूचना सोसायटी से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इसे एक दिवस के तौर पर घोषित किया गया. तब से लगातार 17 मई को विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाने लगा
विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस 2022 का थीम: इस बार विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस की थीम है "Digital Technologies for older persons and Healthy Ageing" अर्थात बुजुर्ग व्यक्तियों को स्वस्थ उम्र प्रदान करने में डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल. इस दिन देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और संचार में सुधार के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया जाता है.
- हर वर्ष 17 मई को विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाता है. ताकि संचार का महत्व जीवन में बना रहे
- इस दिन का मुख्य उदेश्य संचार में सभी बड़ी सफलताओं को मानना और आम जन को इसका महत्व समझाना है.
बीते वर्षों में किस थीम पर मनाया गया था विश्व दूरसंचार दिवस
2017 : 'बिग डेटा बिग इम्पैक्ट' थीम
2018 : 'सभी के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता के सकारात्मक उपयोग को सक्षम करना
2019 : विकास के लिए डेटा की शक्ति पर केंद्रित 'मानकीकरण अंतर को पाटने' का उद्देश्य
2020 : कनेक्ट 2030- सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के लिए आईसीटी.