रायपुरः कभी सुना है कि पार्क (Park) में घूमने से लोग करोड़पति बनते हैं. नहीं ना... लेकिन ये सच हैं. दरअसल, अमेरिका (America) में एक महिला (Women) पार्क (Park) में घूमने गई थी, जहां उसे एक पीले (Yellow )रंग का दुर्लभ हीरा (Diamond)मिला. बताया जा रहा है कि ये हीर 4.38 कैरेट का है और इसका रंग पीला है. वहीं, हीरे की कीमत को आंकना मुश्किल बताया जा रहा है.
चमकीला होने के कारण महिला ने उठाया हीरा
बताय जा रहा है कि कैलिफोर्निया(california) की रहने वाली एक महिला को अर्कांसस स्टेट पार्क (Arkansas State Park) में घूमते-फिरते एक 4.38 कैरेट का दुर्लभ पीला हीरा मिल गया. महिला का कहना है कि उसने हीरे को इसलिए उठा लिया क्योंकि उसे वो हीरा साफ और चमकीला दिख रहा था.
हीरे की कीमत लगा पाना मुश्किल
दरअसल, ये महिला कैलिफोर्निया के ग्रैनिटी बे (Granity Bay) की रहने वाली है. महिला का नाम नूरीन ब्रेडबर्ग (Noorin Bradberg) बताया जा रहा है. वहीं, जो हीरा महिला को मिला है वो अब तक का सबसे बेशकीमती हीरा है. जिसके कीमत का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है.
करोड़ों खर्च के बाद भी बिलासपुर में तालाबों का खस्ताहाल
साफ होने के कारण महिला ने उठा लिया हीरा
वहीं, इस बारे में नूरीन का कहना है कि उसको अंदाजा भी नहीं था कि उनके हाथ इतना कीमती हीरा लगा है. महिला का कहना था कि मैंने पीले रंग के पत्थर को इसलिए उठा लिया था, क्योंकि वो ज्यादा ही साफ-सुथरा और चमकीला दिख रहा था.
अक्सर इस पार्क में मिलते हैं बेशकीमती हीरे
बताया जा रहा है कि हीरे के अलावा इस पार्क में कई और खनिज भी मिलते हैं. जिसे पार्क में घूमने आने वाले ये सब रख और बेच सकते हैं, बशर्ते वो चीज उन्होंने खुद खोजी हो. लोगों की मानें तो यहां अब तक करीब 75 हजार हीरे मिल चुके हैं. वहीं, इस साल अब तक पार्क में 258 हीरे मिले हैं.