रायपुर: इस सीजन में अभी तक रायपुर, बिलासपुर और राजनांदगांव जिले का तापमान 45 डिग्री तक पहुंचा है. बीते 10 सालों में सिर्फ एक बार 2013 में रायपुर का पारा 46.6 डिग्री पर पहुंचा था.
मौसम विभाग का रिकॉर्ड बताता है कि दो दशक पहले रायपुर का तापमान 47.9 डिग्री पहुंचा था. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि इस दौरान पक्षी मरने लगे थे. जल स्त्रोत सूख गए थे. सैंकड़ों लोग लू की चपेट में आए थे.
छत्तीसगढ़ के शहरों में आज का तापमान
- राजधानी में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस है.
- बलौदा बाजार में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस है.
- जांजगीर चांपा में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस है.
- धमतरी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस है.
- कांकेर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस है.
- बेमेतरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस है.
मौसम वैज्ञानिक मानते हैं कि तापमान का घटना-बढ़ना गर्म हवा पर निर्भर करता है कि वह कैसे पहुंचती है. यदि गर्म हवाएं राजस्थान से सीधे बिना किसी रुकावट के आएगी तो गर्मी तेज होगी और तापमान चढ़ेगा. यदि ये हवाएं घूमकर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के रास्ते आएगी तो उसका असर कम रहेगा. तापमान का घटना या बढ़ना स्थानीय बदलाव पर बहुत ज्यादा निर्भर नहीं करता है.