रायपुर: मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि 'दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर भारी और कई जगहों पर हल्की बारिश होने की आशंका जताई जा रही है.
24 घंटे में सात से आठ जगहों पर भारी बारिश हुई है. जिसमें अधिकतम बारिश बीजापुर के सभी तहसीलों में हुई. मौसम विभाग ने 26 से 28 जुलाई के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभाग के कई स्थानों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
किसानों के चेहरों पर खुशी की झलक
बारिश नहीं होने की वजह से जिन किसानों के चेहरे में शिकन थी, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद उनके चेहरे खिल उठे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई का महीना लगभग खत्म होने को है, और आने वाले अगस्त महीने में अच्छी बारिश की उम्मीद दिखाई दे रही है.
आंकड़ा सुधरने की उम्मीद
प्रदेश में 502 मिलीमीटर बारिश को औसत माना जाता है. लेकिन अब तक पूरे प्रदेश में औसत बारिश महज 384 मिलीमीटर हुई है, जो कि 24% कम है. अगस्त महीने में यह आंकड़ा सुधरने की उम्मीद जताई जा रही है.