रायपुर: राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर एक बार बदल गया है. मौसम का मिजाज बदलने से दीपावली का त्योहार भी फीफा पड़ सकता है. बुधवार से राजधानी सहित पूरे प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में हल्की बारिश के आसार दिखाई पड़ रहे हैं.
आंध्रप्रदेश में कम दबाव के कारण हो रही बारिश
मौसम बदलने की मुख्य वजह आंध्रप्रदेश और उसके आस-पास के इलाकों में बना कम दबाव है. इसका असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. दक्षिण छत्तीसगढ़ की बात करें तो बस्तर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही भारी बारिश भी हो सकती है. बारिश का असर छत्तीसगढ़ के पूर्वी भाग रायगढ़, जांजगीर, जशपुर, महासमुंद, गरियाबंद में भी रहेगा.
बारिश की वजह से बाजारों में नहीं है रौनक
रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जनजीवन तो प्रभावित हो गया है. शुक्रवार को धनतेरस का पर्व और रविवार को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा लेकिन कल से हो रही बारिश के कारण बाजारों से रौनक चली गई है. इसको लेकर व्यापारी वर्ग भी खासा परेशान नजर आ रहा है.
बारिश से किसान और व्यापारी परेशान
व्यापारियों का कहना है कि अगर इसी तरह बारिश होती रही तो बिक्री पर असर पड़ेगा. वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से किसानों का काम भी प्रभावित हुआ है. कुछ किसानों की फसल पक चुकी है और फसल कटाई का काम भी रुक गया है. फसलों में कीट लगने की वजह से किसान कीटनाशक दवाओं का छिड़काव जरूर कर रहे हैं लेकिन बारिश की वजह से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव फसलों पर बेअसर साबित हो रहा है. इस बारिश से किसान प्रभावित हुए हैं.