रायपुर: राजधानी रायपुर के लोग गुरुवार को पानी की परेशानी से जूझ सकते हैं. रायपुर विद्युत मंडल 33 KV और 11 KV फिल्टर प्लांट फीडरों में सुधार कार्य करेगा और और इसी कारण गुरुवार को शहरभर में पानी की सप्लाई बंद रहेगी.
फिल्टर प्लांट में चल रहे मेंटनेंस से 19 सितंबर की शाम शहर में पेयजल व्यवस्था बाधित रहेगी.
हजारों लोग होंगे प्रभावित
बता दें कि रावणभाठा के इंटर बस टर्मिनल के लिए निर्माण कार्य किए जाने हैं, जिससे पानी की सप्लाई प्रभावित होगी. इसके साथ ही अमृत मिशन के तहत जल आवर्धन योजना में 80 एमएलडी जल पंप गृह में नए पेनल से ट्रांफार्मर इंटर कनेक्शन किया जाना है. इससे हजारों लोग पानी की समस्या से प्रभावित होंगे.