रायपुर: रायपुर जिले के मुजगहन के रहने वाले युवक के साथ 29 जुलाई को अभनपुर थाना अंतर्गत ग्राम कोलर में मारपीट का मामला सामने आया था. युवक को जातिसूचक गाली दी गई और उसे जान से मारने की धमकी दी गई. गांव वाले इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस केस में आरोपियों के खिलाफ बुधवार को छछानपैरी के लगभग 500 ग्रामीणों ने एससीएसटी थाने का घेराव किया. दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग (Villagers of Chhachhanpari of Raipur surrounded police station ) की. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन भी किया गया.
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जाति विभाग के लोकमणि कोशले की मानें तो "राजधानी से लगे ग्राम छछानपेरी के रहने वाले एक युवक के साथ 29 जुलाई को ग्राम कोलर के दो युवक ने गाली गलौज दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत अभनपुर थाने में 30 जुलाई को दर्ज कराई थी. जिसमें अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ नहीं होने पर बुधवार को लगभग 500 ग्रामीण राजधानी के एसटीएससी थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की.
यह भी पढ़ें: नक्सलियों के शहीदी सप्ताह का अंतिम दिन, सीमावर्ती इलाकों में सर्चिंग तेज
युवक के साथ मारपीट: पीड़ित युवक ने बताया, "वह रोज की तरह अपने गांव छछानपेरी से 29 जुलाई को ऑटो सेंटर की दुकान पर काम करने के लिए ग्राम कोलर जा रहा था. तभी रास्ते में ग्राम कोलर के दो युवक ने उसे रास्ते में रोककर मारपीट किया. जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उसे जातिसूचक गालियां भी दी. ऑटो सेंटर की दुकान में काम पर जाने से भी रोक दिया गया था."