ETV Bharat / state

PRSU को मिलेगा नया कुलपति, जानिए इस रेस में कौन है आगे

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 8:45 PM IST

राजभवन ने रविशंकर विश्वविद्यालय के नए कुलपति के चयन के लिए आवेदन जारी कर दिया है. Vice Chancellor appointment at ptrsu जानकारी के मुताबिक मार्च महीने के अंत में विश्वविद्यालय को उनका नया कुलपति भी मिल जाएगा. governer releases notification गौरतलब है कि वर्तमान कुलपति प्रो. केसरीलाल वर्मा ने दोबारा कुलपति के पद हेतु अपनी रुचि दिखाई है.Ravi Shankar University raipur अब आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

Ravi Shankar University will get new Vice Chancellor
रविशंकर विश्वविद्यालय को मिलेगा नया कुलपति

रायपुर: मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल और कुलाधिपति अनुसुईया उइके ने कुलपति नियुक्ति के लिए अलग से समिति का भी गठन किया है. Vice Chancellor appointment at prsu जिसमें अध्यक्ष के तौर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सुरेंद्र दुबे हैं. Ravi Shankar University raipur इसके अलावा सदस्यों में आयुष विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ एटी दाबके और आईआईटी धारवाड़ के डायरेक्टर प्रो. वेंकप्पया आर देसाई शामिल हैं. governer releases notification राज्यपाल की सहमति के बाद ही कुलपति का निर्धारण किया जाएगा.

दुर्ग विश्वविद्यालय की कुलपति ने भी किया आवेदन: गौरतलब है कि प्रारम्भ से लेकर अबतक किसी भी महिला को रविशंकर विश्वविद्यालय में कुलपति बनने का अवसर नहीं मिल पाया है. Vice Chancellor appointment at prsu ऐसे में दुर्ग विश्वविद्यालय की कुलपति अरुणा पल्टा ने भी आवेदन किया है. Ravi Shankar University raipur कुलपति के अतिरिक्त अध्ययन शास्त्र, लाएब्रेरी साइंस व अन्य विभागों के प्रधानाध्यापक ने भी आवेदन किया है. governer releases notification वहीं अभीतक दो दर्जन से ज्यादा आवेदन प्राप्त होने की जानकारी है साथ अन्य राज्यों से भी आवेदन आये हैं.

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस जवानों संग मनाया नया साल, दस थानों का किया वर्चुअल लोकार्पण, बोले बदल रहा है बस्तर


वर्तमान कुलपति हैं 19 देशों की भाषाओं के ज्ञाता:रविशंकर विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति प्रोफेसर केशरी लाल वर्मा को 19 देशों की भाषाएं आती हैं.Vice Chancellor appointment at ptrsu वे इन भाषाओं को बोलने के अलावा लिख भी लेते हैं. Ravi Shankar University raipur उन्हें किताब लिखने का काफी शौक है. वे अब तक कई किताब लिख चुके हैं. उनकी पहली किताब हिंदी के स्तर को लेकर है. raipur news update किताब का नाम कार्यालयीन हिंदी है. governer releases notification इस किताब में उन्होंने हर कार्यालय में होने वाले हिंदी भाषा के उपयोग की चर्चा की है. ऐसे क्या नए कुलपति भी इतने ही प्रतिभावान होंगे ये देखने वाली बात होगी.

रायपुर: मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल और कुलाधिपति अनुसुईया उइके ने कुलपति नियुक्ति के लिए अलग से समिति का भी गठन किया है. Vice Chancellor appointment at prsu जिसमें अध्यक्ष के तौर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सुरेंद्र दुबे हैं. Ravi Shankar University raipur इसके अलावा सदस्यों में आयुष विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ एटी दाबके और आईआईटी धारवाड़ के डायरेक्टर प्रो. वेंकप्पया आर देसाई शामिल हैं. governer releases notification राज्यपाल की सहमति के बाद ही कुलपति का निर्धारण किया जाएगा.

दुर्ग विश्वविद्यालय की कुलपति ने भी किया आवेदन: गौरतलब है कि प्रारम्भ से लेकर अबतक किसी भी महिला को रविशंकर विश्वविद्यालय में कुलपति बनने का अवसर नहीं मिल पाया है. Vice Chancellor appointment at prsu ऐसे में दुर्ग विश्वविद्यालय की कुलपति अरुणा पल्टा ने भी आवेदन किया है. Ravi Shankar University raipur कुलपति के अतिरिक्त अध्ययन शास्त्र, लाएब्रेरी साइंस व अन्य विभागों के प्रधानाध्यापक ने भी आवेदन किया है. governer releases notification वहीं अभीतक दो दर्जन से ज्यादा आवेदन प्राप्त होने की जानकारी है साथ अन्य राज्यों से भी आवेदन आये हैं.

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस जवानों संग मनाया नया साल, दस थानों का किया वर्चुअल लोकार्पण, बोले बदल रहा है बस्तर


वर्तमान कुलपति हैं 19 देशों की भाषाओं के ज्ञाता:रविशंकर विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति प्रोफेसर केशरी लाल वर्मा को 19 देशों की भाषाएं आती हैं.Vice Chancellor appointment at ptrsu वे इन भाषाओं को बोलने के अलावा लिख भी लेते हैं. Ravi Shankar University raipur उन्हें किताब लिखने का काफी शौक है. वे अब तक कई किताब लिख चुके हैं. उनकी पहली किताब हिंदी के स्तर को लेकर है. raipur news update किताब का नाम कार्यालयीन हिंदी है. governer releases notification इस किताब में उन्होंने हर कार्यालय में होने वाले हिंदी भाषा के उपयोग की चर्चा की है. ऐसे क्या नए कुलपति भी इतने ही प्रतिभावान होंगे ये देखने वाली बात होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.