रायपुर: सेंटर फॉर मानिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआइई) ने फरवरी 2023 की रिपोर्ट जारी की है. इसमें छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर 0.8 प्रतिशत है, जो देश में सबसे कम है. सबसे कम बेरोजगारी वाला राज्य होने का तमगा बरकरार रहने पर सीएम कार्यालय ने ट्वीट किया. इस उपलब्धि को आदिवासी, किसान, युवा सहित महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं और प्रदेश सरकार की नीतियों का परिणाम बताया गया है.
-
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर महज 0.8%
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सेंटर फार मानिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआइई) की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2023 में राज्य की बेरोजगारी दर 0.8%
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel की नीतियां ला रही रंग
देश के सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्य का गौरव लगातार बरकरार#CGModel @_CMIE
">छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर महज 0.8%
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 2, 2023
सेंटर फार मानिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआइई) की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2023 में राज्य की बेरोजगारी दर 0.8%
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel की नीतियां ला रही रंग
देश के सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्य का गौरव लगातार बरकरार#CGModel @_CMIEछत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर महज 0.8%
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 2, 2023
सेंटर फार मानिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआइई) की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2023 में राज्य की बेरोजगारी दर 0.8%
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel की नीतियां ला रही रंग
देश के सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्य का गौरव लगातार बरकरार#CGModel @_CMIE
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर महज 0.8 फीसदी: मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया कि "छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर महज 0.8 फीसदी है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआइई) की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2023 में राज्य की बेरोजगारी दर 0.8 प्रतिशत है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नीतियां रंग ला रही हैं. देश के सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्य का गौरव लगातार बरकरार है."
जानिए बाकी के राज्यों में बेरोजगारी दर का क्या है हाल: 0.8 फीसदी के साथ छत्तीसगढ़ सबसे कम बेराजगारी दर वाला राज्य बना हुआ है. दिसंबर में यह आंकड़ा 0.1 फीसदी था. ओडिशा में बेरोजगारी दर 2.1 फीसदी, पुडुचेरी में 2.2, उत्तराखंड में 2.3, उत्तर प्रदेश में 4, पश्चिम बंगाल में 4.4, गुजरात में 2.5, कर्नाटक में 2.5, केरला में 5.6, मध्य प्रदेश में 2, महाराष्ट्र में 5.6, मेघालय में 4.1, पंजाब में 8.2, तमिलनाडु में 3, तेलंगाना में 5.8, दिल्ली में 8.6, आंध्र प्रदेश में 6.6 और असम में 8.6 प्रतिशत है.
इन राज्यों में 10 फीसदी से अधिक है बेरोजगारी की दर: सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर हरियाणा में है. यहां बेरोजगारी दर 29.4 फीसदी है, जबकि राजस्थान में यह 28.3 फीसदी है. सिक्किम में बेरोजगारी दर 21 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 17.1 प्रतिशत, झारखंड में 16.8, त्रिपुरा में 11.7, हिमांचल प्रदेश में 13.9, गोवा में 11.1 और बिहार में 12.3 प्रतिशत है.
अगस्त 2018 में 3.22 फीसदी थी बेरोजगारी: सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की मई से लेकर अगस्त 2018 की रिपोर्ट में छ्त्तीसगढ़ में बेरोजगारी 3.22 फीसदी थी. प्रदेश सरकार के प्रयास से दिसंबर 2022 में यह घटकर 0.1 प्रतिशत रह गई. यानी वर्तमान समय में 99.20 फीसदी लोग किसी न किसी तरह रोजगार से जुड़े हुए हैं. सरकार की नीतियों के चलते छत्तीसगढ़ नवंबर 2022 से सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों की सूची में टाॅप पर है.