रायपुर: कुछ ही दिनों में छत्तीसगढ़ का बजट छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश किया जाएगा. जिसे लेकर सभी विभागों में तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघले अलग-अलग मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में सीएम सभी विभाग से संबंधित प्रस्ताव सुझाव और मांगों पर चर्चा कर रहे हैं.
इसी कड़ी में शुक्रवार को भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी. इसमें मंत्री उमेश पटेल से संबंध विभागों के वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट प्रस्तावों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. बैठक में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, जनशक्ति और नियोजन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवक कल्याण विभाग के बजट प्रस्तावों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान मंत्री उमेश पटेल के अलावा उनसे संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
पढ़ें- डीकेएस के प्रबंधन में सुधार जारी है : टीएस सिंहदेव
इसके पहलेअलग-अलग बैठकों में मंत्री रविंद्र चौबे और टीएस सिंहदेव सहित कई अन्य मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से अपने विभाग से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की है.