पुलिस ने इस कार्रवाई के साथ ही मोबाइल एप एवं दर्जनों आईडी भी जप्त की है. आईपीएल का मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खिलाया जा रहा था, जिसको लेकर सट्टे बाजी की गई.
एप में उपलब्ध हैं ये सुविधाएं
थाना सिविल लाइन एवं आजाद चौक क्षेत्र के पास ऑनलाइन एप के जरिए आरोपी सट्टा खिला रहे थे. हाईटेक स्टार 7 एक्सचेंज मोबाइल एप के माध्यम से आरोपी सट्टे का संचालन कर रहे थे. एप में सट्टे के अलावा ऑनलाइन जुआ, तीन पत्ती एवं पोकर खेलने की सुविधा भी उपलब्ध है.
इस तरह आरोपी करते थे एप का संचालन
आरोपी सुधीर अग्रवाल ने कमीशन के आधार पर मोबाइल सट्टा एप खरीदा था, इसमें अपने एजेंटों को 20% कमीशन पर ऐप का आईडी और पासवर्ड दिया हुआ था. दोनों आरोपियों ने अलग-अलग जिलों के 10 से अधिक एजेंटों को एप का आईडी, पासवर्ड जिसमें हजारों सट्टा खेलने वाले ग्राहक जुड़े हुए थे.
इन आरोपियों से पुलिस ने दो कंप्यूटर और 3 नग मोबाइल फोन भी जप्त किया है. रायपुर जिले में पहली बार सट्टे के संचालन में इस तरह के हाईटेक मोबाइल एप का इस्तेमाल किया गया है.