रायपुर: शहर के खमतराई थाना के पास हुए हत्याकांड में पुलिस को सफलता मिली है. मंगलवार को हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों ने रविवार आधी रात को जेडएमसी रिसिंस एंड पाॅली मेयर्स फैक्ट्री के पास राजू राजपूत की चाकू मारकर हत्या दी थी. आरोपी राजू की हत्या कर उसका मोबाइल अपने साथ ले गए थे.
दरअसल सोमवार सुबह खमतराई थाना को सूचना मिली कि जेडएमसी रिसिंस एंड पाॅली मेयर्स फैक्ट्री के पास रोड किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. जिस पर पुलिस टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची. इस दौरान टीम ने देखा कि मृतक के शरीर पर किसी धारदार हथियार से मारने के निशान थे और शरीर पर खून लगा हुआ था. जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने शख्स के शरीर पर हथियार से वार कर उसकी हत्या की है. घटना के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ खमतराई थाना में अपराध दर्ज किया.
सीटीटीवी फुटेज को खंगाला
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर सायबर सेल और खमतराई थाना की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. टीम ने घटना स्थल की बारिकी से जांच की और मृतक के संबंध में जानकारी जुटानी प्रारंभ की. इसी दौरान टीम ने मृतक की पहचान कमल विहार टिकरापारा निवासी राजू राजपूत के रूप में की. टीम ने घटना स्थल के आसपास के लोगों से अज्ञात आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए सीटीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों की पहचान तोरण चन्द्राकर और शिवम साहू के रुप में की गई. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 चाकू, मोबाइल और एक वाहन जब्त किया है.
पहले भी जेल जा चुके हैं दोनों आरोपी
हत्या की घटना को अंजाम देने से पहले उसी दिन दोनों आरोपियों ने खमतराई थाना क्षेत्र में ही मारपीट की 2 अन्य घटनाओं को अंजाम दिया था. घटना के संबंध में प्राथमिकी खमतराई थाना में दर्ज कराई गई थी. आरोपी तोरण चन्द्राकर खमतराई थाना का निगरानी बदमाश है, जो खमतराई थाना सहित रायपुर के अलग-अलग थानों से कई प्रकरणों में कई बार जेल जा चुका है. इसके अलावा आरोपी शिवम साहू भी रायपुर के गंज थाना सहित अलग-अलग थानों से कई अपराध में जेल जा चुका है. दोनों आरोपी अपराधिक और नशीले प्रवृत्ति के है.