ETV Bharat / state

राजमाता के निधन पर टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि - राजमाता के निधन पर श्रद्धांजलि

टीएस सिंहदेव ने अपनी मां देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव के निधन पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी है.

TS Singhdev pays tribute to Rajmatas death in Raipur
टीएस सिंहदेव ने राजमाता को दी श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 10:52 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 11:00 PM IST

रायपुर: सरगुजा के महाराजा दिवंगत एमएस सिंहदेव की धर्मपत्नी और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की मां देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव ने सोमवार की शाम दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. राजमाता के निधन पर सिंहदेव ने अपनी मां की फोटो ट्वीट कर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी है.

  • जिनके आंचल से दुनिया को समझना सीखा। जिनके वात्सल्य का मेरा रोम-रोम ऋणी है। आज मेरी वो माँ राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव जी मुझसे बहुत दूर चलीं गयीं। आपके संस्कार सदैव मेरी शिराओं में जीवित रहेंगे। अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/ElFZPr5iZU

    — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) February 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टीएस सिंहदेव ने लिखा कि 'जिनके आंचल से दुनिया को समझना सीखा. जिनके वात्सल्य का मेरा रोम-रोम ऋणी है. आज मेरी वो मां राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव जी मुझसे बहुत दूर चलीं गयीं. आपके संस्कार सदैव मेरी शिराओं में जीवित रहेंगे. अश्रुपूरित श्रद्धांजलि'.

रायपुर: सरगुजा के महाराजा दिवंगत एमएस सिंहदेव की धर्मपत्नी और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की मां देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव ने सोमवार की शाम दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. राजमाता के निधन पर सिंहदेव ने अपनी मां की फोटो ट्वीट कर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी है.

  • जिनके आंचल से दुनिया को समझना सीखा। जिनके वात्सल्य का मेरा रोम-रोम ऋणी है। आज मेरी वो माँ राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव जी मुझसे बहुत दूर चलीं गयीं। आपके संस्कार सदैव मेरी शिराओं में जीवित रहेंगे। अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/ElFZPr5iZU

    — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) February 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टीएस सिंहदेव ने लिखा कि 'जिनके आंचल से दुनिया को समझना सीखा. जिनके वात्सल्य का मेरा रोम-रोम ऋणी है. आज मेरी वो मां राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव जी मुझसे बहुत दूर चलीं गयीं. आपके संस्कार सदैव मेरी शिराओं में जीवित रहेंगे. अश्रुपूरित श्रद्धांजलि'.

Intro:Body:

ts singheo twitter


Conclusion:
Last Updated : Feb 10, 2020, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.