रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस्तीफे वाले बयान पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि हम तो पहले से यह कहते आ रहे हैं कि हम लोग कांग्रेस के अनुशासित जनप्रतिनिधी और सिपाही हैं. हमें हाईकमान से जो निर्देश और डायरेक्शन मिलता है, हम लोग उसी का पालन करते हैं. यही बात आज भूपेश बघेल ने भी कही है. ETV भारत ने आज मंत्री टीएस सिंहदेव से बात की. जिसमें उन्होंने ये बातें कही.
सवाल: सीएम ने बयान दिया है कि हाईकमान जो बोलेगा वह करेंगे, मुझे बोलें तो मैं कल इस्तीफा दे दूंगा. आप क्या कहेंगे?
जवाब: हम लोग सब यही चीज पहले दिन से कह रहे हैं कि हम कांग्रेस के अनुशासित जनप्रतिनिधि हैं और अनुशासित सिपाही हैं. हाईकमान से जो निर्णय होते हैं, हाईकमान से जो डायरेक्शन मिलते हैं, हम उसका पालन करते हैं. वही बात भूपेश भाई ने कही है. वही हम लोग पहले दिन से कहते आ रहे हैं. हाईकमान के डायरेक्शन को हम लोग पूरी तरह से मानते हैं. उसका संपूर्ण आदर करते हैं. उसी हिसाब से काम करते हैं.
सवाल: सीएम ने यह भी कहा है कि जिन्हें प्रदेश के विकास से दिक्कत है, वह लोग इस तरह की बातों को हवा दे रहे हैं. उनका इशारा किस तरफ था?
जवाब: स्वाभाविक है कि विपक्ष की ओर इशारा है, जिनके पास कोई दूसरा मुद्दा नहीं है. कल भी मुख्यमंत्रीजी ने इस प्रकार की बात कही थी. ये बयान कुछ दिनों से रमन सिंह जी के माध्यम से, नेता प्रतिपक्ष के माध्यम से बयान आ रहे हैं, उसी के संदर्भ में उन्होंने कहा होगा.
सवाल: ढाई साल का फॉर्मूला आखिर क्या है?
जवाब: ये सब कोई ऐसा फिक्स नहीं रहता. हाईकमान तय करता है.
सवाल: ये माना जाए कि ढाई साल बाद कुछ परिवर्तन होगा या जरूरी नहीं.
जवाब: ये सब पूरा हाईकमान तय करेगा.
सीएम बघेल ने आज सुबह रायपुर एयरपोर्ट पर कहा कि अगर आलाकमान का आदेश होगा, तो वे तुरंत इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. सीएम ने कहा कि उन्हें पद का मोह नहीं है. वे बोले कि जो इस तरह की बातों को हवा दे रहे हैं, उन्हें देश और प्रदेश के विकास से दिक्कत है.
बिलासपुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि, 'किसी का कार्यकाल तय नहीं होता, हाईकमान फैसला लेता है.' इसी बयान के बाद भूपेश बघेल ने इस्तीफे की बात कही है.