रायपुर: राजधानी में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जहां फर्जी आईडी, OTP के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा हैं. इसके साथ ही कई बार फर्जी लिंक भेज कर उस पर क्लिक करने कहा जाता है. जैसे ही कोई भी फर्जी लिंक को खोलता है, उसका सारा डेटा सामने वाले के पास चला जाता है और वह आसानी से ठगी का शिकार हो जाता है. इसी कड़ी में हाईटेक ठगों ने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैसिंघ सिंह के यूनियन बैंक के अकाउंट के चेक का क्लोन तैयार कर ढाई लाख रुपए ठगी करने की कोशिश की. घटना की जानकारी मिलने पर कारोबारी ने बैंक अधिकारियों से संपर्क कर रुपए ट्रांसफर होने से रुकवाया.
कोयंबटूर के खाते में ट्रांसफर की कोशिश
कारोबारी के मुताबिक ललित इंटरप्राइजेज के नाम से यूनियन बैंक रामसागर पारा ब्रांच में कारोबारी का अकाउंट है. कारोबारी के अनुसार सुबह मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके अकाउंट से ढाई लाख रुपए का आरटीजीएस किया गया है. कारोबारी के अकाउंट से झारखंड रांची के यूनियन बैंक से रुपए ट्रांसफर किया गया था. इसके बाद कारोबारी ने रायपुर ब्रांच में संपर्क कर जानकारी ली. तब पता चला उसके अकाउंट के चेक का किसी ने क्लोन बनाकर कोयंबटूर के किसी दूसरे के खाते में रुपए ट्रांसफर किया है.
पढ़ें: रायपुर: होलसेल की दुकान में काम करने वाले सेल्समैन ने गबन किए 28 लाख रुपए
कारोबारी के मुताबिक ठगों ने क्लोनिंग चेक से कोयंबटूर के जिस अकाउंट में आरटीजीएस के रुपए ट्रांसफर किया है, वह बंद अकाउंट है. इस वजह से रुपए ट्रांसफर होने से बच गए. चेक क्लोनिंग कर आरटीजीएस के माध्यम से रुपए ट्रांसफर करने में किसी बैंक कर्मचारी या अफसर के शामिल होने की कारोबारी ने आशंका भी व्यक्त की है.