रायपुर: छत्तीसगढ़ NSUI के कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज कराने पुलिस लाइन थाना पहुंचे. जहां NSUI के कार्यकर्ताओं ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर 2013 में स्मृति ईरानी के दिए विवादित बयान पर FIR दर्ज कराया.
दरअसल, कुछ दिन पहले मॉबलिंचिंग के मामले में देश की 149 हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा था, उन पर राजद्रोह का मामला दर्ज हो गया है. इसी कड़ी में NSUI के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ FIR दर्ज कराया है.
'पत्र लिखना राजद्रोह, PM का अपमान भी'
बता दें कि 2013 में इंदौर की एक जनसभा के दौरान भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चूड़ी भेजने की बात कहकर मनमोहन सिंह विवादित बयान दिया था. उनका कहना है कि जब प्रधानमंत्री को पत्र लिखना राजद्रोह है, तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की छवि धूमिल करना भी राजद्रोह है. साथ ही उन्होंने कहा कि चूड़ी देश की महिलाओं के लिए आभूषण का एक अभिन्न अंग है, उसको कमजोरी का पर्याय बताते हुए महिला शक्ति का अपमान किया था. जो भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 124A और 504 के तहत अपराध है.