ETV Bharat / state

इंडिया अलायंस पर संविधान के प्रति दुष्प्रचार के आरोप, बीजेपी ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण - SAMVIDHAN GAURAV ABHIYAN

छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस से पहले बीजेपी संविधान गौरव अभियान निकालने जा रही है.

Samvidhan Gaurav Abhiyan
संविधान गौरव अभियान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 10, 2025, 9:34 PM IST

रायपुर : गणतंत्र दिवस से पहले संविधान के प्रति सम्मान और उसके मूल्य को बढ़ावा देने के लिए एक पखवाड़े तक चलने वाला अभियान 11 जनवरी से शुरू होगा. इस बात की जानकारी शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने मीडिया कर्मियों को दी.

11 जनवरी से शुरू होगा अभियान : गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि संविधान गौरव अभियान अखिल भारतीय स्तर पर 11 जनवरी से लेकर पखवाड़े भर तक चलेगा. संविधान के प्रति जैसा दुष्प्रचार कांग्रेस पार्टी और उनके साथियों के द्वारा किया जा रहा है इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि संविधान आस्था और श्रद्धा का विषय है. संविधान सत्ता प्राप्ति का विषय नहीं हो सकता है.
कांग्रेस को बताया अंबेडकर विरोधी : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के युवराज यानी राहुल गांधी, जो कहते हैं कि हम संविधान की रक्षा करते हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे स्वयं को संविधान के ऊपर मानते हैं. कांग्रेस पार्टी की मानसिकता आरक्षण विरोधी है, संविधान विरोधी है और सामाजिक न्याय विरोधी है. बाबा साहब अंबेडकर विरोधी है.

कांग्रेस पर संविधान के प्रति दुष्प्रचार के आरोप (ETV Bharat)

सन 1952 के चुनाव में बाबा साहब अंबेडकर का सदन में प्रवेश रोकने का विषय हो, बाबा साहब अंबेडकर का केंद्रीय कैबिनेट में अपमान का हो, बाबा साहब अंबेडकर ने चिट्ठियों के जरिए अपनी पीड़ा को कई बार व्यक्त किया है. एक तरफ वह लोग हैं, जो बाबा साहब के साहित्य को जलाते हैं और एक तरफ हम लोग हैं, जो साल 2015 में बाबा साहब अंबेडकर से जुड़े सभी साहित्य का डिजिटल वर्जन उपलब्ध कराते हैं : गुरु प्रकाश पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस को किया पराजित : गुरु प्रकाश पासवान ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी या फिर कोई दूसरी पॉलीटिकल पार्टी हो, किसी के पास सामाजिक न्याय, बाबा साहब अंबेडकर और संविधान की जिम्मेदारी नहीं हो सकती. संविधान अगर किसी का है तो वह देश के 140 करोड़ लोगों का है. महाराष्ट्र फुले, सावरकर और अंबेडकर की भूमि है, जहां की देवतुल्य जनता ने 288 में से 235 से अधिक सीटें भारतीय जनता पार्टी को देकर कांग्रेस को पराजित किया है.

संविधान के प्रति संवेदनशीलता, संविधान के प्रति सम्मान, संविधान के प्रति, बाबा साहब के आदर्श के प्रति एक मजबूत संकल्प लेकर भाजपा पूरे देश और छत्तीसगढ़ में 11 जनवरी से 26 जनवरी तक बड़े कार्यक्रम, बस्ती स्टार के कार्यक्रम और संपर्क के कार्यक्रम से संविधान के प्रति कांग्रेस के दुष्प्रचार के खिलाफ अभियान चलाएंगे : गुरु प्रकाश पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

कांग्रेस पार्टी को बताया आरक्षण विरोधी : गुरु प्रकाश पासवान का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 वर्षों में, वह चाहे संविधान दिवस हो, चाहे संविधान दिवस की विधिवत घोषणा हो. वह चाहे बाबा साहब अंबेडकर के 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश को गजट में डलवाने की बात हो. चाहे बाबा साहब अंबेडकर को सम्मानित करना हो, चाहे सदन में बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर लगाना हो. कांग्रेस पार्टी के लोग लगातार आरक्षण का विरोध करते आए हैं. आदिवासी की बेटी को संविधान के सर्वोच्च स्तर पर बैठने का मौका भारतीय जनता पार्टी ने दिया है.

आरक्षण ने बिगाड़ा दिग्गजों का समीकरण, कई सीटों पर हो गया खेला
बालोद में सीएम साय का बड़ा ऐलान, किसानों को एकमुश्त मिलेगी धान के अंतर की राशि
बलौदाबाजार में खराब सड़कों से जनता परेशान, देखिए ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

रायपुर : गणतंत्र दिवस से पहले संविधान के प्रति सम्मान और उसके मूल्य को बढ़ावा देने के लिए एक पखवाड़े तक चलने वाला अभियान 11 जनवरी से शुरू होगा. इस बात की जानकारी शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने मीडिया कर्मियों को दी.

11 जनवरी से शुरू होगा अभियान : गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि संविधान गौरव अभियान अखिल भारतीय स्तर पर 11 जनवरी से लेकर पखवाड़े भर तक चलेगा. संविधान के प्रति जैसा दुष्प्रचार कांग्रेस पार्टी और उनके साथियों के द्वारा किया जा रहा है इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि संविधान आस्था और श्रद्धा का विषय है. संविधान सत्ता प्राप्ति का विषय नहीं हो सकता है.
कांग्रेस को बताया अंबेडकर विरोधी : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के युवराज यानी राहुल गांधी, जो कहते हैं कि हम संविधान की रक्षा करते हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे स्वयं को संविधान के ऊपर मानते हैं. कांग्रेस पार्टी की मानसिकता आरक्षण विरोधी है, संविधान विरोधी है और सामाजिक न्याय विरोधी है. बाबा साहब अंबेडकर विरोधी है.

कांग्रेस पर संविधान के प्रति दुष्प्रचार के आरोप (ETV Bharat)

सन 1952 के चुनाव में बाबा साहब अंबेडकर का सदन में प्रवेश रोकने का विषय हो, बाबा साहब अंबेडकर का केंद्रीय कैबिनेट में अपमान का हो, बाबा साहब अंबेडकर ने चिट्ठियों के जरिए अपनी पीड़ा को कई बार व्यक्त किया है. एक तरफ वह लोग हैं, जो बाबा साहब के साहित्य को जलाते हैं और एक तरफ हम लोग हैं, जो साल 2015 में बाबा साहब अंबेडकर से जुड़े सभी साहित्य का डिजिटल वर्जन उपलब्ध कराते हैं : गुरु प्रकाश पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस को किया पराजित : गुरु प्रकाश पासवान ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी या फिर कोई दूसरी पॉलीटिकल पार्टी हो, किसी के पास सामाजिक न्याय, बाबा साहब अंबेडकर और संविधान की जिम्मेदारी नहीं हो सकती. संविधान अगर किसी का है तो वह देश के 140 करोड़ लोगों का है. महाराष्ट्र फुले, सावरकर और अंबेडकर की भूमि है, जहां की देवतुल्य जनता ने 288 में से 235 से अधिक सीटें भारतीय जनता पार्टी को देकर कांग्रेस को पराजित किया है.

संविधान के प्रति संवेदनशीलता, संविधान के प्रति सम्मान, संविधान के प्रति, बाबा साहब के आदर्श के प्रति एक मजबूत संकल्प लेकर भाजपा पूरे देश और छत्तीसगढ़ में 11 जनवरी से 26 जनवरी तक बड़े कार्यक्रम, बस्ती स्टार के कार्यक्रम और संपर्क के कार्यक्रम से संविधान के प्रति कांग्रेस के दुष्प्रचार के खिलाफ अभियान चलाएंगे : गुरु प्रकाश पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

कांग्रेस पार्टी को बताया आरक्षण विरोधी : गुरु प्रकाश पासवान का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 वर्षों में, वह चाहे संविधान दिवस हो, चाहे संविधान दिवस की विधिवत घोषणा हो. वह चाहे बाबा साहब अंबेडकर के 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश को गजट में डलवाने की बात हो. चाहे बाबा साहब अंबेडकर को सम्मानित करना हो, चाहे सदन में बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर लगाना हो. कांग्रेस पार्टी के लोग लगातार आरक्षण का विरोध करते आए हैं. आदिवासी की बेटी को संविधान के सर्वोच्च स्तर पर बैठने का मौका भारतीय जनता पार्टी ने दिया है.

आरक्षण ने बिगाड़ा दिग्गजों का समीकरण, कई सीटों पर हो गया खेला
बालोद में सीएम साय का बड़ा ऐलान, किसानों को एकमुश्त मिलेगी धान के अंतर की राशि
बलौदाबाजार में खराब सड़कों से जनता परेशान, देखिए ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.