रायपुर: रायपुर के ट्रैफिक पुलिस ने एक नई पहल की शुरुआत की है. रायपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की ओर से 10 जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है. जिससे वह एंटरटेनमेंट के साथ राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारेंगे.
आजकल कई शहरों में ट्रैफिक पुलिस शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए नए-नए प्रयोग कर रही है. जिसमें डांसिंग के साथ ट्रैफिक कंट्रोल करने का गुर भी शामिल है. रायपुर में भी एक ऐसे पुलिसकर्मी है जो डांस के जरिए ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हैं. इसी को देखते हुए रायपुर पुलिस ने इसे और बढ़ावा देने की ओर कदम बढ़ाया है. इसलिए 10 पुलिस जवानों को इस तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है कि वह डांस के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था संभाल सके.
यह एक्सपेरिमेंट के तौर पर राजधानी रायपुर के विभिन्न मार्गों पर किया जाएगा. इस एक्सपेरिमेंट के तौर पर 1 सिग्नल पर एक जवान को ही तैनात किया जाएगा जो कि डांसिंग स्टेप कर लोगों को ट्रैफिक की जानकारी देगा. शहर के प्रमुख चौक जैसे जयस्तंभ चौक , तेलीबांधा चौक , शास्त्री चौक , खेसरा चौक और नेताजी चौक जहां जवानों को जल्द ही तैनात किया जाएगा, यहां ट्रैफिक पुलिस डांसिंग स्टेप के जरिए लोगों को ट्रैफिक की जानकारी देंगे.