ETV Bharat / state

रायपुर का डांसिंग कॉप, जो कड़ी धूप में डांस कर संभाल रहे हैं ट्रैफिक - ट्रैफिक सिग्नल में ड़ांस करते पुलिस

इंदौर के डांसिंग कॉप की तरह राजधानी में एक ट्रैफिक जवान डांस स्टेप के जरिए ट्रैफिक कंट्रोल करने का काम करते हैं.

traffic police Mohammad Mohsin in raipur
कड़ी धूप में डांस कर संभाल रहे ट्रैफिक
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 8:47 PM IST

रायपुर: लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान खास अंदाज अपना रहे हैं. इस कड़ी में रायपुर के मोहम्मद मोहसिन शेख का अंदाज सबसे जुदा है. वह डांस के जरिए ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल रहे हैं. मोहसिन के इस अंदाज से लोग काफी खुश हैं और मनोरंजन के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन भी कर रहे हैं.

रायपुर का डांसिंग कॉप

मोहसिन को लोगों का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उनके इस अंदाज को देखने के लिए ट्रैफिक सिग्नल पर लोग रूक रहे हैं. शेख उम्मीद करते हैं कि निश्चित ही इससे सिग्नल जंपिंग में कमी आएगी.

पढ़ें : रायपुर में मिली महिला और ढाई साल के मासूम की अधजली लाश

इंदौर के डांसिंग कॉप से मोहसिन को मिली प्रेरणा
मोहम्मद मोहसिन ने बताया कि, वह अपनी ड्यूटी बड़ी खुशी से करते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होने इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत का वायरल वीडियो देखा था. जिसमें रंजीत इंदौर की सड़कों पर इसी तरह से डांस करते हुए यातायात को संभाल रहे थे. मोहसिन को यह अंदाज़ रोचक और नया लगा. इसी वजह से वह रायपुर में भी लोगों को नियमों के बारे में डांस स्टेप कर समझाते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि, उन्होंने इसकी ट्रेनिंग कहीं से नहीं ली है उन्होंने बस वीडियो देखा और यह सीख लिया. उन्हें अच्छा लगता है कि लोगों के चेहरे पर उन्हें देखकर मुस्कुराहट आए.

रायपुर: लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान खास अंदाज अपना रहे हैं. इस कड़ी में रायपुर के मोहम्मद मोहसिन शेख का अंदाज सबसे जुदा है. वह डांस के जरिए ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल रहे हैं. मोहसिन के इस अंदाज से लोग काफी खुश हैं और मनोरंजन के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन भी कर रहे हैं.

रायपुर का डांसिंग कॉप

मोहसिन को लोगों का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उनके इस अंदाज को देखने के लिए ट्रैफिक सिग्नल पर लोग रूक रहे हैं. शेख उम्मीद करते हैं कि निश्चित ही इससे सिग्नल जंपिंग में कमी आएगी.

पढ़ें : रायपुर में मिली महिला और ढाई साल के मासूम की अधजली लाश

इंदौर के डांसिंग कॉप से मोहसिन को मिली प्रेरणा
मोहम्मद मोहसिन ने बताया कि, वह अपनी ड्यूटी बड़ी खुशी से करते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होने इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत का वायरल वीडियो देखा था. जिसमें रंजीत इंदौर की सड़कों पर इसी तरह से डांस करते हुए यातायात को संभाल रहे थे. मोहसिन को यह अंदाज़ रोचक और नया लगा. इसी वजह से वह रायपुर में भी लोगों को नियमों के बारे में डांस स्टेप कर समझाते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि, उन्होंने इसकी ट्रेनिंग कहीं से नहीं ली है उन्होंने बस वीडियो देखा और यह सीख लिया. उन्हें अच्छा लगता है कि लोगों के चेहरे पर उन्हें देखकर मुस्कुराहट आए.

Intro: राजधानी रायपुर में एक ट्रैफिक जवान लोगों से बेहद रोचक अंदाज में ट्रैफिक नियमों का पालन करवा रहा है शहर के लोग के लिए चौराहों पर नाच नाच कर ट्रैफिक कंट्रोल करते जवान को देखना बिल्कुल नया अनुभव है सिग्नल पर रुकने वाले हर शख्स के चेहरे पर इस जवान को देखकर मुस्कुराहट बिखर जाती है इस जवान का नाम मोहम्मद मोहसिन शेख है मोहसिन शेख पहले कुछ दिनों से अपने काम में नया प्रयोग कर रहे हैं और डांस स्टेप के साथ ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे हैं


Body: मोहसिन शेख शहर के देवेंद्र नगर चौक पर पदस्थ है और देवेंद्र नगर के चारों तरफ से आने वाले ट्रैफिक को संभालते हैं। मोहसिन बताते हैं कि कुछ दिनों पहले इन्होंने इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत का वायरल वीडियो देखा था जिसमें रंजीत इंदौर की सड़कों पर इसी तरह से डांस करते हुए यातायात को संभाल रहे थे मोहसिन को यह अंदाज़ रोचक और कुछ नया लगा इसी वजह से वह रायपुर में भी लोगों को नियमों के बारे में डांस स्टेप कर समझाते हैं मोहसिन ने बताया कि उन्होंने इसकी ट्रेनिंग कहीं से नहीं ली है उन्होंने बस वीडियो देख यह सीखा है और उन्हें अच्छा लगता है कि लोगों के चेहरे पर उन्हें देख एक मुस्कुराहट आ जाती है


Conclusion:मोहसिन शेख ने बताया कि दिन भर धूप में डांस स्टेप करने से शरीर की ऊर्जा काफी खर्च होती है इसलिए वह डेली सुबह व्यायाम करते हैं और नशे से दूरी के वजह से वह यह सब बिना थके कर पाते हैं उन्होंने बताया कि शहर में और भी ऐसे कॉप्स हैं जिनका अलग ढंग है लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में समझाने का और हर ट्रैफिक जवान अपने स्तर पर काफी अच्छा काम कर रहा है।

बाइट :- मोहम्मद मोहसिन शेख ट्रैफिक जवान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.