ETV Bharat / state

Loksabha Election: चौथे चरण का मतदान खत्म, 5 बजे तक 50.06%.वोटिंग

सोमवार को महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की 8, मध्य प्रदेश एवं ओडिशा की 6-6, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहे हैं.

lok sabha election 2019
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 11:53 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 6:29 PM IST

रायपुर: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान खत्म हो गए हैं. भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए चुनावों का यह चरण काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि साल 2014 के लोकसभा चुनावों में इन 72 में से 56 सीटों पर उन्हें जीत मिली थी. बाकी बची 16 सीटों में से दो पर कांग्रेस को जीत मिली थी जबकि शेष सीटें तृणमूल कांग्रेस (6) और बीजद (6) विपक्षी पार्टियों के खाते में गई थी.

सोमवार को महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की 8, मध्य प्रदेश एवं ओडिशा की 6-6, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान हुए. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी मतदान हुआ. अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराए गए. राजस्थान और मध्य प्रदेश की कुल 54 सीटों पर मतदान की शुरुआत चौथे चरण यानी सोमवार से हुई.

LIVE UPDATES:

  • कुल 9 राज्यों के 72 लोकसभा सीटों पर दोपहर 5 बजे तक 50.06%. वोट पड़े हैं.
  • 3 बजे तक ओडिशा में 64.05%, पं बंगाल में 76.47% (8 सीट) मतदान हुआ, बिहार में 53.67%, झारखंड में 63.40%, उत्तर प्रदेश में 53.12% मतदान हुआ. जम्मू-कश्मीर में 9.72%, महाराष्ट्र में 51.06% वोटिंग तो मध्य प्रदेश में 66.46 फीसदी वोट पड़े हैं. राजस्थान में 62.86 प्रतिशत वोट पड़े.
  • अमिताभ बच्चन ने परिवार के साथ मतदान किया तो सचिन तेंदुलकर ने भी फैमिली के साथ वोट डाले.
  • मुंबई के खार में अभिनेत्री कंगना रानावत ने डाला वोट.
  • अमिताभ बच्चन ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान.
  • कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त ने मुंबई बांद्रा में डाला वोट.
  • सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र (17 सीट) में 6.82%, मध्य प्रदेश (6 सीट) में 11.11%, ओडिशा (6 सीट) में 9% और पश्चिम बंगाल के (8 सीट) पर 16.90% मतदान हुए.
  • पं बंगाल के आसनसोल में सुरक्षाकर्मियों और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई है.यहां बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई.
  • बेगुसराय से सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने मतदान किया.
  • जुहू में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
  • एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुंबई में किया मतदान.
  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में किया वोट.

रायपुर: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान खत्म हो गए हैं. भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए चुनावों का यह चरण काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि साल 2014 के लोकसभा चुनावों में इन 72 में से 56 सीटों पर उन्हें जीत मिली थी. बाकी बची 16 सीटों में से दो पर कांग्रेस को जीत मिली थी जबकि शेष सीटें तृणमूल कांग्रेस (6) और बीजद (6) विपक्षी पार्टियों के खाते में गई थी.

सोमवार को महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की 8, मध्य प्रदेश एवं ओडिशा की 6-6, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान हुए. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी मतदान हुआ. अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराए गए. राजस्थान और मध्य प्रदेश की कुल 54 सीटों पर मतदान की शुरुआत चौथे चरण यानी सोमवार से हुई.

LIVE UPDATES:

  • कुल 9 राज्यों के 72 लोकसभा सीटों पर दोपहर 5 बजे तक 50.06%. वोट पड़े हैं.
  • 3 बजे तक ओडिशा में 64.05%, पं बंगाल में 76.47% (8 सीट) मतदान हुआ, बिहार में 53.67%, झारखंड में 63.40%, उत्तर प्रदेश में 53.12% मतदान हुआ. जम्मू-कश्मीर में 9.72%, महाराष्ट्र में 51.06% वोटिंग तो मध्य प्रदेश में 66.46 फीसदी वोट पड़े हैं. राजस्थान में 62.86 प्रतिशत वोट पड़े.
  • अमिताभ बच्चन ने परिवार के साथ मतदान किया तो सचिन तेंदुलकर ने भी फैमिली के साथ वोट डाले.
  • मुंबई के खार में अभिनेत्री कंगना रानावत ने डाला वोट.
  • अमिताभ बच्चन ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान.
  • कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त ने मुंबई बांद्रा में डाला वोट.
  • सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र (17 सीट) में 6.82%, मध्य प्रदेश (6 सीट) में 11.11%, ओडिशा (6 सीट) में 9% और पश्चिम बंगाल के (8 सीट) पर 16.90% मतदान हुए.
  • पं बंगाल के आसनसोल में सुरक्षाकर्मियों और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई है.यहां बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई.
  • बेगुसराय से सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने मतदान किया.
  • जुहू में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
  • एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुंबई में किया मतदान.
  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में किया वोट.
Intro:Body:

रायपुर: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान किए जाएंगे. भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए चुनावों का यह चरण काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि साल 2014 के लोकसभा चुनावों में इन 72 में से 56 सीटों पर उन्हें जीत मिली थी. बाकी बची 16 सीटों में से दो पर कांग्रेस को जीत मिली थी जबकि शेष सीटें तृणमूल कांग्रेस (6) और बीजद (6) विपक्षी पार्टियों के खाते में गई थी.

सोमवार को महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की ,  मध्य प्रदेश एवं ओडिशा की 6-6, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान होंगे. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी मतदान होगा. अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराए जा रहे हैं. राजस्थान और मध्य प्रदेश की कुल 54 सीटों पर मतदान की शुरुआत चौथे चरण यानी सोमवार से होगी. 

अंतिम 3 चरण में 168 सीटों पर होंगे मतदान

साल 2014 में इन दोनों राज्यों की कुल 54 सीटों में से 52 पर भाजपा को जीत मिली थी.  पिछले साल इन दोनों राज्यों की सत्ता में वापसी कर कांग्रेस ने अपनी स्थिति 2014 के मुकाबले काफी मजबूत कर ली है. लोकसभा चुनावों के पहले तीन चरणों में 302 सीटों पर मतदान हो चुका है जबकि अंतिम तीन चरणों में 168 सीटों पर मतदान होंगे.

चौथे चरण में केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता गिरिराज सिंह, सुभाष भामरे, एसएस आहलूवालिया और बाबुल सुप्रियो, पूर्व केंद्रीय मंत्रियों एवं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और अधीर रंजन चौधरी सहित 961 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद होगी. इस चरण में करीब 12.79 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. 

बने 1.40 लाख मतदान केंद्र 

भाकपा के कन्हैया कुमार, भाजपा के बैजयंत पांडा, कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर, समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव, तृणमूल कांग्रेस की शताब्दी रॉय और कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा सहित कई अन्य उम्मीदवार भी चौथे चरण में चुनाव लड़ रहे नामी चेहरों में शामिल हैं. चुनाव आयोग ने 1.40 लाख मतदान केंद्र बनाए हैं और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. चौथे चरण के चुनाव के साथ ही महाराष्ट्र की सभी सीटों पर चुनाव संपन्न हो जाएगा. बता दें कि लोकसभा चुनावों के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे.

जानें इन राज्यों की स्थिति

महाराष्ट्र विपक्षी कांग्रेस को उत्तरी महाराष्ट्र और मुंबई में अपना खोया जनसमर्थन फिर से हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. कांग्रेस की सहयोगी एनसीपी को भी ठाणे जिले और पश्चिमी महाराष्ट्र में फिर से वापसी का इंतजार है. चौथे चरण में महाराष्ट्र की जिन 17 सीटों पर मतदान होना है, वे सभी सीटें 2014 में भाजपा ने जीती थी.

राजस्थान में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, जयपुर के पूर्व राज परिवार की सदस्य दीया कुमारी और दो केंद्रीय मंत्री सहित 115 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. जोधपुर सीट पर वैभव का मुकाबला केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से है. राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन अब कांग्रेस वापसी की पुरजोर कोशिश कर रही है.

उत्तर प्रदेश में सोमवार को जिन 13 सीटों पर मतदान होना है, उनमें ज्यादातर पर भाजपा और सपा-बसपा गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. कन्नौज सीट सपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय है, क्योंकि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इस सीट से पार्टी की उम्मीदवार है. साल 2014 में भाजपा ने इन 13 सीटों में से 12 पर जीत दर्ज की थी. कम से कम तीन सीटों - उन्नाव, फर्रुखाबाद और कानपुर  पर कांग्रेस की अच्छी मौजूदगी है. अनु टंडन उन्नाव, सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद और श्रीप्रकाश जायसवाल कानपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.

पश्चिम बंगाल के चार जिलों में फैली आठ लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान होंगे. इन सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और वाम मोर्चा के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला है.

ओड़िशा की जिन छह सीटों पर सोमवार को  मतदान होंगे, उन पर 2014 में बीजद ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार भाजपा बीजद के जनाधार में सेंध लगाने की पूरी कोशिश कर रही है. राज्य की 41 विधानसभा सीटों पर भी कल मतदान होंगे. ओड़िशा में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के भी चुनाव हो रहे हैं. राज्य में कुल 147 विधानसभा सीटें हैं.

बिहार में कल जिन पांच लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, वे सभी सीटें अभी भाजपा और उनकी सहयोगी पार्टियों के पास हैं, लेकिन इस बार भाजपा और उनकी सहयोगी पार्टियों को राजद-कांग्रेस गठबंधन से अच्छी चुनौती मिलती दिख रही है. खासकर बेगूसराय सीट पर लोगों की नजरें हैं, जहां भाकपा के कन्हैया कुमार और भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बीच मुकाबला है. हालांकि, राजद उम्मीदवार तनवीर हसन ने पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी थी और इस बार भी उनके अच्छे प्रदर्शन की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर के आसार हैं. छिंदवाड़ा सीट से 9 बार लोकसभा सांसद रह चुके मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा उप-चुनाव जबकि उनके बेटे नकुल नाथ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

झारखंड की जिन तीन सीटों पर सोमवार को मतदान होंगे, उन पर 45.26 लाख से ज्यादा वोटर 59 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे. केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत लोहरदगा (एसटी) सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के हिस्से कुलगाम जिले में कल मतदान होगा. अनंतनाग सीट चार जिलों - अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा  में फैली हुई है, जिसमें कुल 16 विधानसभा क्षेत्र हैं. सुरक्षा कारणों से अनंतनाग सीट पर तीन चरण में मतदान कराए जा रहे हैं.

 


Conclusion:
Last Updated : Apr 29, 2019, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.