रायपुर. JCCJ कीसंसदीय बोर्ड की बैठक अब रविवार को होगी. बैठक में ही JCCJ अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नाम तय करेगी. ये माना जा रहा है कि अजीत जोगी कोरबा से और धरमजीत सिंह को बिलासपुर से टिकट मिल सकता है. इस बैठक से ये भी साफ हो जाएगा कि जोगी-माया गठबंधन का भविष्य क्या होगा. क्योंकि 2 दिन पहले ही बसपा ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं, जिसके बाद से ही गठबंधन के खटाई में पड़ने की चर्चा तेजहो गई है.
अब कल होगी बैठक
अजीत जोगी ने उस समय भी ये बयान दिया था कि बसपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा से पहले उनसे कोई औपचारिक चर्चा नहीं की है. साथ ही लोकसभा चुनाव बसपा के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है. JCCJ इस चुनाव से कोई ज्यादा उम्मीद नहीं कर रही है और गठबंधन रहे या ना रहे. बहन मायावती के साथ उनकी शुभकामनाएं रहेंगी. कल की बैठक JCCJ सुप्रीमो अजीत जोगी और पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी की अगुवाई में रखी गई है.
जोगी पार्टी ने अभी एक भी प्रत्याशी का नहीं किया ऐलान
बसपा-जोगी कांग्रेस गठबंधन में 5 प्रत्याशी जनता कांग्रेस के भी होंगे. बसपा ने एक ही दिन में अलग-अलग समय पर 6 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया था. बहुजन समाज पार्टी ने जांजगीर-चाम्पा, बस्तर, कांकेर, सरगुजा, रायगढ़ और दुर्ग लोकसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है.
दूसरी तरफ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए अब तक दो सूची जारी कर चुकी है, जबकि भाजपा ने एक सूची जारी की है. कांग्रेस ने जहां 9 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई है, वहीं बीजेपी ने अब तक 5 प्रत्याशियों के नाम क्लीयर किए हैं.