रायपुर: देशभर में शादियों का सीजन शुरु हो गया है. सराफा बाजार में आने वाले दिनों में तेजी आने का अनुमान लगाया गया है. सोने और चांदी के जेवर खरीदने के लिए यह एक अच्छा मौका है. रविवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई है. 26 फरवरी को 24 कैरेट का सोना 55000 रुपए है. जब्कि 22 कैरेट गोल्ड 52430 रुपए का है. रायपुर में चांदी 7000 रुपए किलो में मिल रहा है.
कहां कितने का है सोना: रायपुर में 22 कैरेट गोल्ड 52430 रुपए का है. बिलासपुर में इसकी कीमत 52450 रुपए है. भिलाई में गोल्ड 52370 रुपए में मिल रहा है. कोरबा में गोल्ड 52600 रुपए का है. राजनांदगांव में इसकी कीमत 52400 रुपए है. रायगढ़ में सोने का भाव 52560 रुपए है. अंबिकापुर में गोल्ड 52570 रुपए है, जगदलपुर में सोने की कीमत 52480 रुपए है. धमतरी में सोने की कीमत 52670 रुपए है.
22 कैरेट सोना ज्यादा डिमांड में: गोल्ड की ज्वेलरी ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड से बनती है. यही वजह है कि 22 कैरेट गोल्ड की कीमतों का आम लोगों पर ज्यादा असर पड़ता है. सोने का दाम तय करने के पीछे कई कारक होते हैं. जैस की गोल्ड की कीमत पर, गोल्ड की शुद्धता पर, गोल्ड के मेकिंग चार्ज पर. गोल्ड के वजन पर, गोल्ड पर लगने वाले जीएसटी की दरों पर. सोने के गहनों पर 3 प्रतिशत जीएसटी लगता है.
यह भी पढ़ें: Vegetable Price in Raipur: रायपुर में सब्जी और फल का ये है मंडी भाव
सोने के दरों की अपडेट ऐसे जानें: 22 कैरेट सोने की कीमत जानने के लिए 8955664433 पर मिस कॉल दे सकते हैं. जिसके कुछ ही समय बाद सोने की कीमत आपके संबंधित नंबर पर मैसज में मिल जाएगी. सोने की दरों के लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए इस वेबसाइट www.ibja.co पर विजिट कर सकते हैं.