रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि केंद्रीय प्रमुख सचिव की तरफ से वैक्सीनेशन को लेकर प्रजेंटेशन दिया गया. उसके बाद वैक्सीनेशन पर चर्चा की गई. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 30 करोड लोगों को वैक्सीन लगना है. जिसमें पहले फेज में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगना है. इनमें एक करोड़ स्वास्थ्य कार्यकर्ता और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर को यह टीका लगेगा. जब 3 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन का काम पूरा हो जाएगा. उसके बाद 50 साल के ऊपर जनप्रतिनिधि या वीआईपी सबको यह टीका लगेगा. तीन करोड़ में से 60% से 70% लोगों को वैक्सीन लग जाएगा तो पीएम से इस पर चर्चा की जाएगी.
सिंहदेव ने कहा कि यह वैक्सीन अभी इमरजेंसी यूज के लिए उपलब्ध करा रहे हैं. बाकी बैक्सीन कौन कौन सी आएगी. यह बाद में पता चलेगा. यह भी स्पष्ट किया गया कि जो पहला वैक्सीन लगेगा उसके 28 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा शॉट लगेगा और दूसरे शॉट लगने के 14 दिन बाद लक्षण दिखाई देंगे. जो बताएंगे कि आप में इम्यून सिस्टम डिवेलप हो गया है.
पढ़ें : PM मोदी 11 जनवरी को CM और स्वास्थ्य मंत्रियों की लेंगे मीटिंग
फ्री में वैक्सीनेशन दिए जाने के सवाल पर क्या बोले सिंहदेव ?
राज्य सरकार को फिलहाल वैक्सीन फ्री में दिए जाएंगे या नहीं दिए जाएंगे इसको लेकर कोई बात नहीं हुई है. कुछ राज्यों ने अपने से घोषणा कर दी है कि हम फ्री में वैक्सीन लगाएंगे. जैसे बिहार , बंगाल , केरल. उन्होंने कहा कि मेरा कहना तो यही है कि इस महामारी में केंद्र सरकार को अपने से वैक्सीन उपलब्ध कराना चाहिए.
सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर को लगेगी वैक्सीन
राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार से 3 लाख वैक्सीन की मांग स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर के लिए की गई है. छत्तीसगढ़ में भी 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. वैक्सीनेशन के लिए कुल 99 सेंटर बनाए जाएंगे और हम कोशिश करेंगे कि एक सेंटर में 1 दिन में 100 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग सके.
छत्तीसगढ़ के दूरदराज इलाकों में जहां बस और ट्रेन नहीं चलती है. वहां वैक्सीन को ले जाने के लिए नाव का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा बाइक से भी वैक्सीन को दूरदराज इलाकों में पहुंचाया जाएगा.