रायपुर: कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप शनिवार को रायपुर पहुंची है. एयरपोर्ट पर तीसरी खेप लेकर राजधानी पहुंचे विमान का वाटर कैनल से स्वागत किया गया. इस विमान से 5 बॉक्स वैक्सीन लाए गए हैं. राज्य वैक्सीन भंडार कक्ष में वैक्सीन को विशेष निगरानी में रखा गया है. हैदराबाद से शनिवार को इंडिगो के विमान के जरिए वैक्सीन को रायपुर लाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वैक्सीन के 5 बॉक्स यहां लाए गए हैं. इससे पहले 2 बार वैक्सीन छत्तीसगढ़ पहुंची थी. भारत सरकार की तरफ से भेजी जाने वाली इन वैक्सीन को रायपुर के राज्य वैक्सीन भंडार कक्ष में रखा जा रहा है.
पढे़ं: राजनीतिक स्वार्थ के लिए कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहे लोग: राज्यपाल अनुसुइया
कोरोना वैक्सीनेशन जारी
अबतक 5 लाख 65 हजार कोरोना वैक्सीन रायपुर आ चुकी है. इनमें से 22 हजार का का इस्तेमाल हो चुका है. चरण दर चरण स्वास्थ्य कर्मियों और सरकार की ओर से तय किए गए लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. 13 जनवरी को छत्तीसगढ़ में विशेष विमान से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप राज्य भेजी गई थी. जिसके बाद वैक्सीन को सभी जिलों में भेजा गया था. 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी.
पढ़ें: बर्ड फ्लू को लेकर रहें सचेत, लैब बनाने का रखेंगे प्रस्ताव : टीएस सिंहदेव