रायपुर : शुक्रवार से नए साल की शुरुआत हो गई है. 2021 की शुरुआत पुष्य नक्षत्र से हुई है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यह साल शुभ और अच्छा रहेगा. 2021 में गृह प्रवेश और व्यापार के मुहूर्त कैसे हैं इसे लेकर ज्योतिषाचार्य डॉ विनीत शर्मा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नए वर्ष में नया व्यापार और गृह प्रवेश के कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. शुक्र को ज्योतिष शास्त्र में नूतन और नवीन ग्रहों के लिए शुभ माना जाता है. नया व्यापार और नए मकान में गृह प्रवेश के साथ ही 2021 में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति रहेगी इसके बारे में भी ज्योतिषाचार्य विनीत शर्मा ने जानकारी दी.
2021 में गृह प्रवेश के लिए 11 से ज्यादा मुहूर्त
नया साल 2021 में ज्योतिषाचार्य डॉक्टर विनीत शर्मा ने बताया कि इस साल गृह प्रवेश के 11 से ज्यादा मुहूर्त बन रहे हैं. फरवरी में 16, मई में 8 और 21 को शुभ मुहुर्त हैं. जून महीने में 4 और 5 को गृह प्रवेश के शुभ मुहुर्त हैं. नवंबर में 15 और 29 और दिसंबर में 1, 2, 9 और 13 को शुभ मुहुर्त हैं. नए मकान में गृह प्रवेश के मुहूर्त शुभ और उत्तम हैं.
2021 को नवीन व्यवसाय शुरू करने के लिए भी शुभ मुहूर्त
- ज्योतिषाचार्य ने वर्ष 2021 में नवीन व्यापार को शुरू करने के लिए भी साल भर कई मुहूर्त बताएं हैं.
- इसमें लोग अपना नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
- 2021 में व्यापार में प्रगति और सुधार देखने को मिलेगा.
- शुभ और उत्तम मुहूर्त में अप्रैल में 19, 24, 29 को शुभ मुहूर्त हैं
- मई में 5, 14, 16, 22 और 30 को शुभ मुहूर्त हैं.
- जून में 4, 13, 18, 20 और 21 को शुभ मुहूर्त हैं.
- जुलाई में 1, 2, 15, 16, 26, 28 और 29 को शुभ मुहूर्त हैं.
- अगस्त में 4, 6, 11, 13 और 20 को शुभ मुहूर्त हैं.
- सितंबर में 1 3 4 9 और 16 को शुभ मुहूर्त हैं.
- अक्टूबर में 8, 13, 15, 18, 20 और 25 को शुभ मुहूर्त हैं.
- नवंबर में 2, 3, 10, 20, 22, 24, 25, 29 को शुभ मुहूर्त हैं.
- दिसंबर में 2, 9, 10, 13 को नया व्यापार या व्यवसाय शुरू करने के लिए शुभ माना गया है.
2021 कोरोना काल में विजय प्राप्ति का समय
पुराना साल 2020 में कोरोना संक्रमण देश के साथ ही दुनिया में देखने को मिला. लेकिन 2021 पुष्य नक्षत्र में शुक्रवार के दिन शुरू हुआ है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह जिसे शुक्राचार्य भी कहा जाता है और ज्योतिष शास्त्र में इसे डॉक्टर के रूप में परिभाषित किया गया है. 2021 में कोरोना काल पर विजय प्राप्ति का समय है. धीरे-धीरे कोरोना खत्म भी हो जाएगा. लेकिन लोगों को इसके लिए सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है.