ETV Bharat / state

रायपुर: सूना पड़ा तिब्बती बाजार, तापमान गिरने के इंतजार में विक्रेता

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 6:09 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 9:07 PM IST

रायपुर का तिब्बत उलन बाजार सूना पड़ा है, जिससे तिब्बती व्यापारियों में मायूसी छाई हुई है. कारोबारियों का कहना है कि राजधानी में ठंड नहीं पड़ने से उनके स्वेटर और उलन क्लॉथ जैसे के तैसे रखे हैं.

Tibet Ulan Market in Raipur is deserted
सूना पड़ा तिब्बती बाजार

रायपुर: गुलाबी ठंड के दस्तक देते ही राजधानी रायपुर के घड़ी चौक के पास तिब्बत से आने वाले व्यापारियों द्वारा लगाया जाने वाला वुलन मार्केट हर साल सजता है, लेकिन इस बार रायपुर में ठंड कम पड़ रही है, जिसकी वजह से इस बार बाजार फीका नजर आ रहा है.

सूना पड़ा तिब्बती बाजार

बताया जा रहा है पिछले 30 से 35 वर्षों से तिब्बत वुलन मार्केटर रायपुर में सजता आ रहा है. साथ ही तिब्बती अपना व्यापार कर हर साल काफी खुश होकर जाते हैं, लेकिन इस साल उनकी खुशी में कुछ कमी आई है. राजधानी के लोग ठंड कम पड़ने से अभी बाजारों के तरफ रुख नहीं कर रहे हैं.

ठंड बढ़ने पर आएगी दुकानों में चमक
तिब्बत कारोबारियों का कहना है कि पिछले वर्षों के मुकाबले इस साल बाजार फीका नजर आ रहा है. उनका कहना है कि हर साल इस समय तक दुकानों के आधे सामान बिक जाया करते थे, लेकिन इस साल अबतक पूरा सामान वैसे ही रखा हुआ है. वह इस उम्मीद में अभी भी बैठे हैं कि ठंड बढ़ने पर उनकी दुकानों में बिक्री भी बढ़ जाएगी.

रायपुर: गुलाबी ठंड के दस्तक देते ही राजधानी रायपुर के घड़ी चौक के पास तिब्बत से आने वाले व्यापारियों द्वारा लगाया जाने वाला वुलन मार्केट हर साल सजता है, लेकिन इस बार रायपुर में ठंड कम पड़ रही है, जिसकी वजह से इस बार बाजार फीका नजर आ रहा है.

सूना पड़ा तिब्बती बाजार

बताया जा रहा है पिछले 30 से 35 वर्षों से तिब्बत वुलन मार्केटर रायपुर में सजता आ रहा है. साथ ही तिब्बती अपना व्यापार कर हर साल काफी खुश होकर जाते हैं, लेकिन इस साल उनकी खुशी में कुछ कमी आई है. राजधानी के लोग ठंड कम पड़ने से अभी बाजारों के तरफ रुख नहीं कर रहे हैं.

ठंड बढ़ने पर आएगी दुकानों में चमक
तिब्बत कारोबारियों का कहना है कि पिछले वर्षों के मुकाबले इस साल बाजार फीका नजर आ रहा है. उनका कहना है कि हर साल इस समय तक दुकानों के आधे सामान बिक जाया करते थे, लेकिन इस साल अबतक पूरा सामान वैसे ही रखा हुआ है. वह इस उम्मीद में अभी भी बैठे हैं कि ठंड बढ़ने पर उनकी दुकानों में बिक्री भी बढ़ जाएगी.

Intro:राजधानी रायपुर के घड़ी चौक के पास तिब्बत उलन मार्केट का बाजार हर साल सजता है पर इस साल यह बाजार जरा फीका सा नजर आ रहा है दिन में धूप हो जाने की वजह से राजधानी में ठंड काफी कम पड़ रही है जिसके कारण लोग स्वेटर या उलन क्लॉथ नहीं पहन रहे हैं यही वजह है कि इस बार यह बाजार फीका चल रहा है।

Body:पिछले 30 से 35 साल से तिब्बत उलन मार्केट का बाजार रायपुर में सजता है और हर साल वह यहां के लोगों से काफी खुश होकर जाते हैं पर इस साल उनकी खुशी में कुछ कमी आई है दरअसल अभी ठंड का मौसम चालू ही हुआ है पर दिन में धूप होने के कारण लोगों को ठंड का एहसास नहीं हो रहा जिसके कारण लोग स्वेटर वह उलन क्लॉथ नहीं पहन रहे जिससे तिब्बत से आए हुए उलन क्लॉथ का मार्केट नहीं चल पा रहा है।

Conclusion:तिब्बत कारोबारियों का कहना है कि पिछले सालों के मुकाबले यह साल अबतक काफी फीका रहा है अब तक लगभग दुकानों की आधी सामान बिक जाए करते थे पर इस बार पूरा सामान वैसे ही रखा हुआ है वह इस उम्मीद में अभी भी बैठे हैं कि ठंड बढ़ने पर उनकी दुकानें फिर चल पड़ेगी और लोग अच्छी मात्रा में दुकानों से खरीदारी करने आएंगे।
तिब्बत कारोबारियों ने बताया कि आसपास लोकल दुकानें खुल जाने की वजह से भी उनका बाजार पहले की तरह नहीं चल रहा है।

बाइट :- तेनजिन थापके तिब्बत कारोबारियों

अभिषेक कुअमे सिंह ईटीवी भारत रायपुर


Last Updated : Nov 28, 2019, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.