कवर्धा: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बंद का असर कवर्धा में देखने को मिल रहा है. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भले ही बंद का समर्थन ना किया हो लेकिन कवर्धा में व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रहीं. सुबह नौ बजे पार्टी कार्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेसी इकट्ठा हुए.इसके बाद रैली निकालकर पूरे नगर का भ्रमण किया. इस दौरान एक दो दुकानें भी खुली दिखाई दी.जिसे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तीन बजे तक बंद रखने की अपील की. बंद के दौरान पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था पूरे शहर में दिखाई दी.पुलिस ने शहर के चौराहों पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम कर रखे थे ताकि स्थिति ना बिगड़े.
पूर्व विधायक का बीजेपी पर आरोप : बंद के दौरान कांग्रेस की पूर्व विधायक ममता चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ बंद आहृवान किया गया है. कवर्धा जिला कांग्रेस कमेटी, कवर्धा महिला कांग्रेस कमेटी ने रैली निकाल कर लोगों से दुकान बंद करने की अपील की है. जिले की सभी दुकान बंद कर व्यापारियों ने कांग्रेस का समर्थन किया है.
''यह विरोध स्वर्गीय प्रशांत साहू के श्रद्धांजलि के लिए है. इस विरोध प्रदर्शन से प्रदेश की विष्णु देव सरकार भाजपा सरकार को जगाने लिए किया गया है. पुलिस प्रशासन की पिटाई से प्रशांत साहू की मौत हुई है. घटना के जिम्मेदार अधिकारियों का शासन ने ट्रांसफर कर दिया ये पर्याप्त नहीं है.'' ममता चंद्राकर, पूर्व विधायक
ममता चंद्राकर ने कहा कि जिस प्रकार पुलिस ने लोहारीडीह गांव के महिला पुरुष को जेल में डाल कर अत्याचार कर रही है. बीजेपी सरकार और गृहमंत्री के संरक्षण में हो रहा है तो सिर्फ ट्रांसफर नहीं न्याय चाहते हैं.विष्णु देव सरकार ने प्रशांत साहू की मौत पर 10 लाख का मुआवजा देने की बात कर रही है. क्या सरकार ने प्रशांत साहू की जान की कीमत 10 लाख रुपए लगाई है. सरकार प्रशांत साहू की जान को पैसों से तौल रही है.जब तक प्राशंत साहू को न्याय नहीं मिल जाता कांग्रेस का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.