ETV Bharat / business

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, बढ़ेगा DA...नवरात्री से पहले मिलेगा तोहफा! - DA Hike Updates

7th Pay Commission- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इस महीने एक खुशखबरी आने वाली है. केंद्र सरकार इस महीने महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी करने जा रही है, जिससे लाखों कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा. हर साल जुलाई से सितंबर के बीच में केंद्र सरकार के तहत काम करने वाले कर्मचारी DA में बढ़ोतरी का इंतजार करते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

7th Pay Commission
डीए (प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2024, 2:26 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 2:32 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार जल्द ही सितंबर के आखिरी हफ्ते या अक्टूबर के पहले हफ्ते में डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. पिछले साल अक्टूबर के पहले हफ्ते में डीए बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी. हालांकि, सरकार 1 जुलाई 2024 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 3-4 फीसदी डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. मार्च 2024 में पिछली डीए बढ़ोतरी में केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते को 4 फीसदी बढ़ाकर मूल वेतन का 50 फीसदी कर दिया था. सरकार ने महंगाई राहत (डीआर) में भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. 7वें वेतन आयोग के तहत यह बढ़ोतरी साल में दो बार की जाती है. इस बार बढ़ोतरी से लाखों केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को फायदा होगा.

महंगाई भत्ता (डीए) केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि महंगाई राहत (डीआर) पेंशनभोगियों को दी जाती है. डीए और डीआर में साल में दो बार बढ़ोतरी की जाती है, जो जनवरी और जुलाई से लागू होती है.

इस दिन मिलेगी खुशखबरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महंगाई भत्ता में 3 से 4 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है. इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 53 फीसदी हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक 25 सितंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक के एजेंडे में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: केंद्र सरकार जल्द ही सितंबर के आखिरी हफ्ते या अक्टूबर के पहले हफ्ते में डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. पिछले साल अक्टूबर के पहले हफ्ते में डीए बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी. हालांकि, सरकार 1 जुलाई 2024 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 3-4 फीसदी डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. मार्च 2024 में पिछली डीए बढ़ोतरी में केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते को 4 फीसदी बढ़ाकर मूल वेतन का 50 फीसदी कर दिया था. सरकार ने महंगाई राहत (डीआर) में भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. 7वें वेतन आयोग के तहत यह बढ़ोतरी साल में दो बार की जाती है. इस बार बढ़ोतरी से लाखों केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को फायदा होगा.

महंगाई भत्ता (डीए) केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि महंगाई राहत (डीआर) पेंशनभोगियों को दी जाती है. डीए और डीआर में साल में दो बार बढ़ोतरी की जाती है, जो जनवरी और जुलाई से लागू होती है.

इस दिन मिलेगी खुशखबरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महंगाई भत्ता में 3 से 4 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है. इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 53 फीसदी हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक 25 सितंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक के एजेंडे में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 21, 2024, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.