रायपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी में कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. आयोजन सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे दोपहर 1 बजे पहुंचेंगे. इस अवसर पर सीएम बघेल पोषण अभियान और बाल संरक्षण पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी करेंगे.
International Women's day पर नीता अंबानी ने लॉन्च किया 'हर सर्किल
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री
कार्यक्रम में रायपुर और दुर्ग संभाग की महिलाएं शामिल होंगी. विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के हाथों से सम्मानित किया जाएगा.
कार्यक्रम स्थल पर कला जत्था और वीडियो प्रदर्शनी के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. महिला स्व-सहायता समूहों के साथ विभागीय गतिविधियों की प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाई जाएगी.
कार्यक्रम में तमाम नेता भी होंगे शामिल
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, कृषि और जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव डॉ रश्मि आशीष सिंह, सांसद ज्योत्सना महंत, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और फूलोदेवी नेताम भी उपस्थित रहेंगी.