रायपुर: राजधानी के तेलीबांधा रेलवे क्रॉसिंग का यातायात रोकने पर तेलीबांधा व्यापारी संघ ने विरोध जताया है. साथ ही एडिशनल एसपी को ज्ञापन भी सौंपा है.
अवंती विहार की ओर जाने वाले रास्ते को यातायात विभाग द्वारा बंद किए जाने पर स्थानीय निवासी और व्यापारी संघ ने नाराजगी जाहिर की है. लोगों का कहना है कि इस मार्ग से कचना, सद्दू, कविता नगर, गीतांजलि नगर, शंकर नगर, गायत्री, खमारडीह और विजयनगर जाते हैं, लेकिन इस रास्ते को बंद कर देने की वजह से काफी परेशानी हो रही है.
इस मामले में व्यापारी संघ का कहना है कि 72 घंटे के अंदर यदि कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा. वहीं इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी प्रफुल ठाकुर का कहना है कि बाइक निकलने की व्यवस्था उक्त रेलवे क्रॉसिंग पर करवा कर सभी बसों के रूट को केनाल रोड से डाइवर्ट करने का निर्देश दिया जाएगा, जिससे तेलीबांधा मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा.