रायपुर: भारतीय रेलवे 16 सितंबर से 30 सितंबर तक स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन करने जा रहा है. इस स्वच्छता पखवाड़े में दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशन परिसर और कार्य क्षेत्रों में हर दिन के थीम के अनुसार अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
थीम इस प्रकार है-
- 16 सितंबर को स्वच्छता जागरूकता
- 17 सितंबर को स्वस्थ स्टेशन
- 18 सितंबर को स्वच्छ कार्यपरिषद
- 19 सितंबर को स्वच्छ सेवा परिसर
- 20 सितंबर को स्वच्छ मूवमेंट
- 21 सितंबर को स्वच्छ ट्रेन
- 22 सितंबर को स्वच्छ पटरी
- 23 सितंबर को आवास परिसर
- 24 सितंबर को स्वच्छ जागरूकता इन होम
- 25 सितंबर को स्वस्थ आहार
- 26 सितंबर को स्वच्छ प्रसाधन
- 27 सितंबर को स्वच्छ स्टेशन परिसर
- 28 सितंबर को स्वच्छ नील
- 29 सितंबर को स्वच्छ प्रतियोगिता थीम
- 30 सितंबर को इस दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी
पढ़ें- ETV भारत की पड़ताल: इन कारणों से रेलवे अपनी जमीन कब्जामुक्त कराने में हो रहा नाकाम
स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत 16 सितंबर को स्वच्छता शपथ एप प्रभात फेरी के साथ होगी. इस दौरान सभी कार्यक्रमों का आयोजन कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होगी.