रायपुर : गोंडवाना कप के सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में सूरज प्रबोध, इशक इकबाल, अरमान बंसल भाटिया और कार्तिक रेड्डी ने अपने-अपने अपोनेंट खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है. इसके साथ ही गोंडवाना कप के डबल्स के क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं.
राजधानी रायपुर के वीआईपी क्लब और यूनियन क्लब में ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में गोंडवाना का ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें ईनाम की राशि 2.5 लाख रखी गई है. ये टूर्नामेंट 10 जनवरी तक खेला जाएगा.
पढ़े: महासमुंद रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं की कमी, मरीज और दिव्यांग होते हैं परेशान
गोंडवाना कप की शुरुआत 6 जनवरी से हुई है, जिसमें देश के 15 राज्यों से आए हुए लगभग 50 से 60 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं.