रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बघेल सरकार को जमकर घेरा. बीजेपी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना वायरस को लेकर सजग नहीं है. प्रेसवार्ता के दौरान रायपुर सांसद सुनील सोनी ने बघेल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार को जिस समय पानी की व्यवस्था करना चाहिए उस समय लोगों को शराब पिलाने में लगी हुई है. सरकार को कोरोना वायरस को लेकर सतर्क होने की जरूरत है, जिससे लोगों में कोविड-19 की संक्रमण न फैले, लेकिन सरकार में सतर्कता नहीं दिख रही है.
छत्तीसगढ़ सरकार के पास पैसे हैं लेकिन खर्च नहीं कर रही: बृजमोहन अग्रवाल
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि केंद्र ने छत्तीसगढ़ सरकार को करोड़ों रुपए दिए हैं, बावजूद इसके सरकार खर्च नहीं कर रही है. सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम बघेल बोल रहे हैं उनके पास पैसा नहीं है, यह सरकार की दोहरी नीति है. सरकार के पैसा होने के बाद भी पैसा नहीं बोलना दुर्भाग्य की बात है. सुनील सोनी यहीं नहीं ठहरे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लोगों के घर तक शुद्ध पानी नहीं पहुंचा सकती. सरकार न तो दूध पहुंचा सकती न ही किसी को दवाई पहुंचा सकती है, लोगों को गंदा पानी पीने से पीलिया हो गया है, लेकिन लोगों के घरों तक शराब पहुंचाने के लिए आतुर है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई CWC की बैठक, सीएम भूपेश ने केंद्र से मांगा राहत पैकेज
सरकार समाज में अशांति फैला रही
सुनील सोनी ने कहा कि यह सरकार लोगों के घर तर शराब पहुंचाने की नीति बना सकती है, लेकिन लोगों के घरों तक साफ पानी पहुंचाने की नीति नहीं बना सकती. सरकार की मंशा केवल आय अधिक करना रह गया है, लोगों को अब लूटना शुरू हो गया है. अभी शराब दुकानों को खुले दो दिन भी नहीं हुए हैं और लोगों की मृत्यु होना शुरू हो गए. इतने दिनों तक शराब की दुकानें बंद थी, जिससे किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन अब और हालात खराब होने की संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि जिस सरकार को जनता ने चुनकर भेजा है. वही सरकार आज समाज में अशांति फैला रही है.