रायपुर: मंगलवार रात लगभग 8 बजे के आसपास तिल्दा नेवरा के देवार की रहने वाली महिला अपनी 3 माह की दुधमुंही बच्ची के साथ पहुंची और खुद पर केरोसीन छिड़ककर आग लगा लिया. जिसके बाद थाने में अफरातफरी मच गई. लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की.
महिला ने क्यों खुद और बच्ची की जान लेने की कोशिश की: तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि 22 साल की महिला का नाम नंदिनी सावरा है. उसके चार बच्चे हैं. पीड़ित महिला का पति नानकुन देवार कोई काम-धंधा नहीं करता है. उनकी रोजी रोटी प्लास्टिक और दूसरा सामान बीनकर चलता है. जिसकी वजह से पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता है. मंगलवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद महिला थाने के सामने पहुंची और खुद और बच्ची को आग लगा लिया.
मां और दुधमुंही बच्ची भी जली, रायपुर में इलाज: इस घटना में महिला लगभग 20 प्रतिशत जल गई है और 3 माह की बच्ची 15 प्रतिशत जली हुई है. महिला ने पुलिस को बताया कि पति के काम नहीं करने की वजह से उनके बीच विवाद हुआ और उसने इस तरह का कदम उठाया. फिलहाल तिल्दा पुलिस ने मां और बेटी को रायपुर अस्पताल भिजवाया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. पीड़ित महिला ने पुलिस से किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने की अपील की है.