रायपुरः लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर तारीखों का एलान कर दिया है. भारत में पहला आम चुनाव कब हुआ और इसमें अब तक क्या-क्या बदलाव आए हैं. इस पर पेश है एक रिपोर्ट.
भारत में चुनाव को लेकर डॉ. सुशील त्रिवेदी, रिटायर्ड आईएएस ने अहम जानकारियां साझा की हैं. डॉ. सुशील त्रिवेदी ने बताया कि 1951-52 में सबसे पहले भारत में चुनाव हुए, तब से लोकसभा और विधानसभा के लिए नियमित रूप से चुनाव होते आ रहे हैं.
चुनाव में क्या आया बदलाव
1. मतदाता की मतदान करने की उम्र 21 साल से घटाकर 18 साल की गई.
2. पहले चुनाव में अलग मतदाता के लिए अलग मतपेटी होती थी, जिसके जरिए मतदान किया जाता था.
3. इसके बाद एक ही पेटी के जरिए मतदान की प्रक्रिया होने लगी, जिसमें मतदान के लिए एक पर्ची होती थी, जिसमें नाम लिखे रहते थे और मतदान किया जाता था. ये प्रक्रिया काफी लंबे समय तक चलती रही.
4. इसके बाद बड़ा परिवर्तन हुआ, जिसमें ईवीएम के जरिए मतदान किया जा रहा है. इसमें मशीन में कैंडिडेट का नाम होता है और उसका चुनाव चिन्ह दे दिया जाता है.
5. इसके बाद NOTA का इस्तेमाल किया जाने लगा, जिसके जरिए मतदाता अगर किसी कैंडिडेट को वोट नहीं देना चाहता है, तो इसका इस्तेमाल कर सकता है.
6. अब VVPAT का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें मतदाता को पता चल जाएगा कि उसने किसे वोट डाला है. 4-5 सेकंड के लिए मशीन से कागज निकलेगा और आपको पता चल जाएगा कि आपने किस प्रत्याशी को वोट डाला है.