रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन और नगर निगम लगातार कोशिश कर रहा है. शहर को संक्रमणमुक्त रखने के लिए गली-मोहल्लों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इस दौरान सफाई कर्मचारियों को शहर के कोने-कोने तक पहुंच कर सैनिटाइज करना पड़ता है, जिससे उन्हें संक्रमण का खतरा बना रहता है. इसे देखते हुए नगर निगम ने कुछ दिनों पहले सैनिटाइजर मशीन बनााई है. यह तीन चक्के वाले मशीन की मदद से कम मैन पावर में शहर को सैनिटाइज करने के उद्देश्य से बनाया गया था. इस कड़ी में रायपुर पुलिस ने भी नेक पहल की शुरुआत की है. पुलिस ने एक ऐसा ड्रोन का निर्माण किया गया है, जो कि राजधानी के संकरी गलियों और भीड़ भाड़ वाले एरिया को सैनिटाइज करेगा.
रायपुर पुलिस की पहल
बुधवार को एसएसपी आरिफ शेख के मार्गदर्शन में एक ऐसे ड्रोन का निर्माण किया गया है. जिससे राजधानी की संकरी गलियों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, हाट-बाजारों, ऊंची इमारतों और जहां गाड़ियां आसानी से नहीं पहुंच सकती हैं, ऐसी जगहों को सैनिटाइज किया जा सकेगा.
हैंडमेड ड्रोन सैनिटाइजर का निर्माण
डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर के अथक प्रयास से स्थानीय संसाधनों से महज 15 से 17 घंटे में इस ड्रोन को तैयार किया है. जिसका प्रयोग बुधवार को जयस्तंभ चौक पर किया गया. इस ड्रोन की खासियत यह है कि यह 5 लीटर की क्षमता तक की सैनिटाइजर को लेकर उड़ सकता है. इसमें चार्जेबल बैट्री लगी है, जो करीब 20 मिनट तक चलती है.
हर गली मोहल्ला होगा सैनिटाइज
ड्रोन शहर के लिए कारगर साबित होगा. यह प्रदेश स्तर का पहला ऐसा ड्रोन है, जो शहर को सैनिटाइज करने के काम आ रहा है. ऐसा प्रयोग अभी तक कहीं नहीं हुआ है. इस ड्रोन का प्रयोग सफल रहा, जिसे रायपुर एसएसपी के उपस्थिति में प्रयोग किया गया.