रायपुर : 2 अक्टूबर यानी कि गांधी जयंती के दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा. ये सत्र एक दिवसीय होगा.
विधानसभा के मानसून सत्र की समाप्ति के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने एक दिवसीय विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र के आयोजन की घोषणा की.
विधानसभा का ये एक दिवसीय विशेष सत्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित होगा.
मानसून सत्र के आखिरी दिन विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सदन के नेता भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष सहित सभी सदस्यों को सदन की कार्यवाही के संचालन में दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि, 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया जाएगा'.
विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुए कहा कि, 'विपरीत पारिवारिक परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने सदन में पूरे समय उपस्थित रहकर अपने संसदीय दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया. मुख्यमंत्री की अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा सभी के लिए अनुकरणीय है'. महंत ने बताया कि, 'प्रदेश के लगभग 5200 नागरिकों ने इस सत्र के दौरान कार्यवाही का अवलोकन किया'.
उन्होंने कहा कि, 'सदन में अनेक अनुभवी सदस्य उपस्थित हैं, उनके अनुभवों का लाभ छत्तीसगढ़ को मिल रहा है. राज्य सरकार के मंत्रियों ने भी सभी विषयों पर अच्छी तैयारी कर सभी को संतुष्ट करने का प्रयास किया. नए सदस्यों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया. सदन की महिला सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया'.
वहीं सीएम बघेल ने कहा कि, 'सत्र के दौरान अनेक बार उतार-चढ़ाव आए, लेकिन पक्ष-विपक्ष के सहयोग से कुशलता पूर्वक संसदीय कार्य संपन्न हुए. उन्होंने भी राज्य शासन, विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों कर्मचारियों, सुरक्षा बलों के अधिकारियों कर्मचारियों और मीडिया प्रतिनिधियों को भी धन्यवाद दिया.