रायपुर: हर मनोकामना पूर्ति और धन प्राप्ति के लिए सोमवार को शिव की पूजा जरूर करें. इसके लिए शिव मंदिर में जाकर शिव का दूध और शहद से अभिषेक करना चाहिए. चंदन से शृंगार करें. यदि लाल चंदन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये और भी अच्छा है. लगातार 5 सोमवार इस उपाय को करने से घर में कभी धन की कमी नहीं आती. सारे काम निर्विघ्न होने लगते हैं. इन उपायों से लाभ होने पर दान जरूर करें. हर सोमवार को यशाशक्ति गरीबों को जरूर दान करें.
Valentine Day से एक दिन पहले ही इन राशियों की बन जाएगी बात, डेट पर जाने का बन सकता है प्लान
सोमवार के दिन ये काम ना करें: सोमवार के दिन भगवान भोले की पूजा के साथ ही कुछ ऐसे काम है जिन्हें करने से बचना चाहिए. यदि आपने भूलकर भी इस काम को कर दिया तो इससे आपको धन हानि हो सकती है. सोमवार को कभी भी किसी को रुपये ना दें. इस दिन शक्कर ना खाएं. किसी को भी सफेद वस्त्र या दूध दही घी दान करने से बचें. पूर्व दिशा की तरफ यात्रा ना करें. काली और गहरे रंग की चीजें खाने से बचें. नीले रंग के कपड़े ना पहने.
सोमवार को इस मंत्र का जरूर जाप करें: सोमवार के दिन 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरूर करें. इससे भगवान शिव की विशेष कृपा मिलती है. सफेद रंग के वस्त्र पहने. सफेद तिलक लगाएं. भगवान शिव को गुलाब का फूल काफी पसंद है. तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर गुलाब का फूल जरूर चढ़ाएं.
Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर शिव करेंगे मनोकामना पूरी,बस कर लिजिए ये काम