रायपुर : नोडल एजेंसी ने संदेश भेज सभी निजी डेंटल अस्पतालों को सूचित किया है. सूचना देते हुए यह जानकारी दी कि अब निजी डेंटल अस्पतालों में स्मार्ट कार्ड नहीं चलेगा.
व्हाट्सएप के जरिये भेजे गए संदेश में यह भी कहा गया कि नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं हाइब्रिड से ट्रस्ट मोड में कर दी गई है. अब सभी डेंटल पैक केवल सरकारी अस्पतालों के लिए ही मान्य होंगे. इस खबर के बाद से ही प्रदेश में अधिकांश डेंटिस्टों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है ,क्योकि ज्यादातर डेंटल क्लिनिक स्मार्ट कार्ड स्मार्ट कार्ट के भरोसे चल रहे थे.
पढ़ें : रेडिएंट हादसे में ताक पर रखी सुरक्षा, आरोपियों को मिली जमानत
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पहले ही घोषणा की थी कि जिन बीमारियों का इलाज सरकारी अस्पतालों में हो सकता है, उन्हें स्वास्थ्य योजनाओं से बाहर किया जाएगा. उसमें दांत, आंख और स्त्री रोग को प्रमुख रूप से शामिल किए गए हैं.