धमतरी: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज धमतरी दौरे पर रहेंगे. सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के तहत डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी के एकलव्य खेल परिसर में दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वामित्व कार्ड, आबादी के अधिकार अभिलेख बाटेंगे.
धमतरी को सीएम विष्णुदेव साय की सौगात: सीएम साय जिले में स्वामित्व योजना के अंतर्गत 9402 अधिकार अभिलेख हितग्राहियों को बांटेंगे. इसके अलावा जिलेवासियों को 2 अरब 68 करोड़ 30 लाख रुपये के विकास कार्यो की सौगात भी देंगे. जिसमें 63 कार्यों का शिलान्यास और 15 कार्यों का लोकार्पण शामिल है.
स्वामित्व कार्ड क्या है: स्वामित्व कार्ड का उद्देश्य ग्रामीण आबादी भूमि में निवासरत हितग्राहियों को मालिकाना हक देना है. इसके तहत खसरा नंबर की जगह हर भूखंडों का यूएल पिन नंबर दिया जा रहा है. जिससे भूमि की पहचान और स्वामित्व संबंधी जानकारी ज्यादा सटीक रहेगी. इसके साथ ही क्यू-आर कोड अधिकार अभिलेख में प्रिंट किया जा रहा है. हितग्राही, इस क्यूआर कोड को स्कैन कर कहीं भी कभी भी प्रिंट कराकर उपयोग कर सकते हैं. अधिकार अभिलेख के लिए किसी भी हितग्राही को किसी भी विभाग में जाने की जरूरत नहीं होगी.
स्वामित्व कार्ड के लिए पिछले कई महीनों से जिले के 644 ग्रामों में से 501 राजस्व ग्रामों में ड्रोन के माध्यम से सर्वे कराया गया. इन 501 ग्रामों के 1319 नक्शा शीटों का राजस्व अमला से भौतिक सत्यापन कराने के बाद 266 ग्रामों का प्रथम प्रकाशन कर दावा-आपत्तियों का निराकरण किया गया. साथ ही 85 ग्रामों के अभिलेखों का अंतिम प्रकाशन कर 85 ग्रामों, 78 ग्राम पंचायतों के 9402 अधिकार अभिलेख सॉफ्टवेयर में अपलोड किया गया.
॥ जय माँ अंगारमोती ॥
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 8, 2025
आज माँ अंगारमोती की पुण्य भूमि धमतरी में आप सभी के समक्ष उपस्थित रहूँगा एवं विभिन्न विकास कार्यों को आमजनों को समर्पित करूँगा। pic.twitter.com/1ZEZajLbn6
स्वामित्व कार्ड का लाभ: स्वामित्व कार्ड से ग्रामीण आबादी स्थित स्थायी परिसंपत्ति के आधार पर बैंकों से ऋण और अन्य वित्तीय लाभ लिया जा सकेगा. इसके साथ ही शासकीय स्थायी परिसंपत्तियों का उचित पर्यवेक्षण किया जा सकेगा. जमीन अतिक्रमणमुक्त होने के साथ ही आबादी भूमिधारक अपनी भूमि का सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा आसानी से करा सकेगा.
2 अरब 68 करोड़ 30 लाख से ज्यादा के 78 विकास कार्यों की सौगात: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिलेवासियों को कुल दो अरब 68 करोड़ 30 लाख 99 हजार रुपये के 78 विकास कार्यों की सौगात देंगे. जिनमें दो अरब 49 करोड़ 62 लाख 33 हजार रुपये के 63 कार्यों का शिलान्यास और 18 करोड़ 68 लाख 66 हजार रुपये 15 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा.