रायपुर:पूरा देश इन दिनों कोरोना महामारी से जूझ रहा है. सभी जगह बेरोजगारी बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ ने एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है.
यहां पर बेरोजगारी दर लगातार घटा है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि हमने शुरू से मनरेगा के माध्यम से मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाया. जिन लोगों को दिक्कत थी, रोजगार जिनको चाहिए था हमने उन सभी के लिए रोजगार उपलब्ध करवाया है.
पढ़ें:शिकायतों और लोगों की नाराजगी का हुआ असर, DGP ने चलान काटने पर लगाई रोक
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह काम हमने किया, यह हमारी ओर से प्रयास था. पिछले साल की तुलना में इस बार 6 लाख से ज्यादा मजदूर काम कर रहे हैं. अगर मैं आज की कुछ घंटे पहले की बात करूं तो 19 लाख 10 हजार मजदूर हमारे यहां काम कर रहे हैं.
बता दें, पूरे देश के सामने इन दिनों सबसे बड़ी समस्या यही है कि मजदूरों को कैसे काम दिया जाए. कैसे उन्हें उनके घर पहुंचाया जाए. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस ओर पहले ही पहल कर दी थी और लगातार मनरेगा के द्वारा मजदूरों को काम दिया जा रहा है.