ETV Bharat / state

बलौदाबाजार पुलिस ने जब्त अवैध शराब पर चलाया बुलडोजर - BALODABAZAR POLICE

बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामलों में जब्त शराब को नष्ट किया

Etv Bharat
बलौदाबाजार में शराब पर बुलडोजर (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 22, 2024, 10:16 AM IST

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार भाटापारा जिला पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामलों में जब्त करोड़ों की शराब पर बुलडोजर चलवाया. जिले के अलग अलग थाना और चौकियों में आबकारी एक्ट के तहत शराब का नष्टीकरण किया गया. जब्त शराब के कुल 1934 प्रकरणों में से 33,163.103 बल्क लीटर शराब का नष्टीकरण किया गया.

शराब नष्टीकरण के लिए गठित की गई विशेष टीमें: जब्त शराब की नष्टीकरण प्रक्रिया के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया. बलौदाबाजार एवं कसडोल पुलिस अनुविभाग के थाना और चौकियों के लिए उप पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर वासनिक, सहायक जिला आबकारी विभाग अधिकारी जलेश कुमार सिंह, तहसीलदार लवन किशोर कुमार वर्मा और निरीक्षक थाना प्रभारी लवन निरीक्षक शशांक सिंह की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

वहीं, भाटापारा पुलिस अनुविभाग के थाना और चौकियों के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य चंद्राकर, तहसीलदार सिमगा अनिरुद्ध मिश्रा, थाना प्रभारी सिमगा निरीक्षक योगिता बाली खापर्डे और आबकारी उप निरीक्षक देवनंदन सिंह टंडन की टीम गठित की गई.

बलौदाबाजार में शराब पर बुलडोजर कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

जब्त शराब का आंकड़ा:

  • थाना भाटापारा ग्रामीण: 45 प्रकरण, 459.82 बल्क लीटर
  • थाना भाटापारा शहर: 33 प्रकरण, 218.22 बल्क लीटर
  • थाना सिमगा: 101 प्रकरण, 975.07 बल्क लीटर
  • थाना सुहेला: 42 प्रकरण, 4832.04 बल्क लीटर
  • थाना हथबंद: 35 प्रकरण, 331.56 बल्क लीटर
  • थाना लवन: 440 प्रकरण, 7390.55 बल्क लीटर
  • थाना सिटी कोतवाली: 390 प्रकरण, 3957.53 बल्क लीटर
  • थाना कसडोल: 163 प्रकरण, 2639.56 बल्क लीटर
  • थाना गिधौरी: 103 प्रकरण, 2788.98 बल्क लीटर
  • थाना गिधपुरी: 114 प्रकरण, 927.58 बल्क लीटर
  • थाना पलारी: 153 प्रकरण, 4767.22 बल्क लीटर
  • थाना राजादेवरी: 44 प्रकरण, 865.44 बल्क लीटर
  • चौकी सोनाखान: 23 प्रकरण, 416.18 बल्क लीटर
  • चौकी गिरौदपुरी: 46 प्रकरण, 766.27 बल्क लीटर
  • चौकी बया: 121 प्रकरण, 1064 बल्क लीटर
  • चौकी करहीबाजार: 81 प्रकरण, 765.08 बल्क लीटर



अवैध शराब बिक्री के वाहनों की राजसात कार्रवाई: जब्त शराब नष्टीकरण के साथ ही अवैध शराब बिक्री के मामलों में जिन गाड़ियों को जब्त किया गया उनके खिलाफ राजसात कार्रवाई भी जारी है. यह कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है. संबंधित गाड़ियों की जब्ती और राजसात की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे सार्वजनिक किया जाएगा.

Confiscated liquor destroyed in Balodabazar
1934 प्रकरणों में जब्त शराब पर चला बुलडोजर (ETV Bharat Chhattisgarh)
जिला पुलिस की कड़ी कार्रवाई: बलौदाबाजार में शराब बिक्री से जुड़े अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि समाज में शराब की अवैध आपूर्ति पर नियंत्रण पाया जा सके और शराब से संबंधित अपराधों को रोका जा सके. पुलिस प्रशासन ने बताया कि आने वाले समय में इस तरह की कार्रवाई और भी तेज की जाएगी ताकि अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.
Confiscated liquor destroyed in Balodabazar
बलौदाबाजार में जारी रहेगी अवैध शराब पर कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)
शराब नीति पर सियासत तेज, महंत ने कहा "भाजपा छत्तीसगढ़ को शराब में डुबोने का प्रयास कर रही"
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन, फिर घिरे मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
शराब के नशे में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति 12 साल बाद गिरफ्तार

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार भाटापारा जिला पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामलों में जब्त करोड़ों की शराब पर बुलडोजर चलवाया. जिले के अलग अलग थाना और चौकियों में आबकारी एक्ट के तहत शराब का नष्टीकरण किया गया. जब्त शराब के कुल 1934 प्रकरणों में से 33,163.103 बल्क लीटर शराब का नष्टीकरण किया गया.

शराब नष्टीकरण के लिए गठित की गई विशेष टीमें: जब्त शराब की नष्टीकरण प्रक्रिया के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया. बलौदाबाजार एवं कसडोल पुलिस अनुविभाग के थाना और चौकियों के लिए उप पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर वासनिक, सहायक जिला आबकारी विभाग अधिकारी जलेश कुमार सिंह, तहसीलदार लवन किशोर कुमार वर्मा और निरीक्षक थाना प्रभारी लवन निरीक्षक शशांक सिंह की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

वहीं, भाटापारा पुलिस अनुविभाग के थाना और चौकियों के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य चंद्राकर, तहसीलदार सिमगा अनिरुद्ध मिश्रा, थाना प्रभारी सिमगा निरीक्षक योगिता बाली खापर्डे और आबकारी उप निरीक्षक देवनंदन सिंह टंडन की टीम गठित की गई.

बलौदाबाजार में शराब पर बुलडोजर कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

जब्त शराब का आंकड़ा:

  • थाना भाटापारा ग्रामीण: 45 प्रकरण, 459.82 बल्क लीटर
  • थाना भाटापारा शहर: 33 प्रकरण, 218.22 बल्क लीटर
  • थाना सिमगा: 101 प्रकरण, 975.07 बल्क लीटर
  • थाना सुहेला: 42 प्रकरण, 4832.04 बल्क लीटर
  • थाना हथबंद: 35 प्रकरण, 331.56 बल्क लीटर
  • थाना लवन: 440 प्रकरण, 7390.55 बल्क लीटर
  • थाना सिटी कोतवाली: 390 प्रकरण, 3957.53 बल्क लीटर
  • थाना कसडोल: 163 प्रकरण, 2639.56 बल्क लीटर
  • थाना गिधौरी: 103 प्रकरण, 2788.98 बल्क लीटर
  • थाना गिधपुरी: 114 प्रकरण, 927.58 बल्क लीटर
  • थाना पलारी: 153 प्रकरण, 4767.22 बल्क लीटर
  • थाना राजादेवरी: 44 प्रकरण, 865.44 बल्क लीटर
  • चौकी सोनाखान: 23 प्रकरण, 416.18 बल्क लीटर
  • चौकी गिरौदपुरी: 46 प्रकरण, 766.27 बल्क लीटर
  • चौकी बया: 121 प्रकरण, 1064 बल्क लीटर
  • चौकी करहीबाजार: 81 प्रकरण, 765.08 बल्क लीटर



अवैध शराब बिक्री के वाहनों की राजसात कार्रवाई: जब्त शराब नष्टीकरण के साथ ही अवैध शराब बिक्री के मामलों में जिन गाड़ियों को जब्त किया गया उनके खिलाफ राजसात कार्रवाई भी जारी है. यह कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है. संबंधित गाड़ियों की जब्ती और राजसात की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे सार्वजनिक किया जाएगा.

Confiscated liquor destroyed in Balodabazar
1934 प्रकरणों में जब्त शराब पर चला बुलडोजर (ETV Bharat Chhattisgarh)
जिला पुलिस की कड़ी कार्रवाई: बलौदाबाजार में शराब बिक्री से जुड़े अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि समाज में शराब की अवैध आपूर्ति पर नियंत्रण पाया जा सके और शराब से संबंधित अपराधों को रोका जा सके. पुलिस प्रशासन ने बताया कि आने वाले समय में इस तरह की कार्रवाई और भी तेज की जाएगी ताकि अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.
Confiscated liquor destroyed in Balodabazar
बलौदाबाजार में जारी रहेगी अवैध शराब पर कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)
शराब नीति पर सियासत तेज, महंत ने कहा "भाजपा छत्तीसगढ़ को शराब में डुबोने का प्रयास कर रही"
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन, फिर घिरे मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
शराब के नशे में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति 12 साल बाद गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.