मुंगेली : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नामांकन का दौर शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव ने सोमवार अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लोरमी पहुंचे. यहां भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के दौरान अरुण साव बी मौजूद रहे.
बीजेपी प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन : नगर पंचायत से अपग्रेड होकर नगर पालिका बने लोरमी का यह पहला चुनाव है. नगर पालिका लोरमी में कुल 18 वार्ड हैं, जहां इस बार पार्षद और अध्यक्ष को सीधे जनता चुनेगी. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 28 जनवरी तय है. नामांकन की आखिरी तारीख से पहले भारतीय जनता पार्टी अपने सभी प्रत्याशियों ने डिप्टी सीएम अरुण साव की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
अरुण साव ने कांग्रेस पर बोला हमला : मीडिया से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने अध्यक्ष पद सहित सभी 18 वार्डो में बड़ी जीत के साथ कमल खिलने की बात कही. विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम साव ने कहा कि कांग्रेस डूबती हुई नैया है. लोरमी को नगर पंचायत से नगर पालिका भाजपा ने बनाया है. 50 सालों में जो विकास नहीं हुआ है, वो पिछले 1 साल में ही हमने किया है.
सरकार में आते ही भाजपा ने करोड़ों रूपये के विकास कार्य लोरमी की जनता को समर्पित किया हैं. जनता जागरूक है और नगर पालिका के सभी पदों पर भाजपा आ रही हैं : अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
रैली निकालकर शक्ति किया प्रदर्शन : नामांकन दाखिल करने से पहले बीजेपी पार्षद प्रत्याशियों ने डिप्टी सीएम अरुण साव की अगुवाई में शहर के फव्वारा चौक से रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ रैली में शामिल हुए और एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां डिप्टी सीएम की उपस्थिति में सभी बीजेपी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
बीजेपी के इन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन : नगर पालिका लोरमा के अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी सुजीत वर्मा समेत सभी 18 वार्डों के लिए प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.
- वार्ड 1- आरती ध्रुव,
- वार्ड 2 - लक्ष्मी साहू,
- वार्ड 3 - दुर्गेश पाण्डेय,
- वार्ड 4 - आलोक शिवहरे,
- वार्ड 5 -अशोक जायसवाल,
- वार्ड 6 - विश्वास दुबे,
- वार्ड 7 - रवि शुक्ला,
- वार्ड 8 - संतोष राम निषाद,
- वार्ड 9 - पुष्पादेवी यादव,
- वार्ड 10 - धारणी देवी राजपूत,
- वार्ड 11 - संगीता ध्रुव,
- वार्ड 12 - बादल मौर्य,
- वार्ड 13 - राजेन्द्र सलूजा,
- वार्ड 14 - सोहन डड़सेना,
- वार्ड 15 - सुनील कुमार अहिरवार,
- वार्ड 16 - रजीता भास्कर,
- वार्ड 17 - शिव शंकर यादव,
- वार्ड 18 - पूर्णिमा यादव.