रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल रैली का आज समापन हो गया. मौके पर प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता इकट्ठा हुए. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा सांसद सुनील सोनी, सांसद सरोज पांडेय समेत कई बड़े नेता कार्यालय में मौजूद रहे.
इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसंवाद किया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने जिस लगन और तन्मयता से छत्तीसगढ़ में जनता की सेवा की, वह अभिनंदनीय है. बता दें, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूरे होने पर बीजेपी की ओर से वर्चुअल रैली की जा रही है. बीजेपी इस जनसंवाद के माध्यम से मोदी सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचा रही है.
शिवराज सिंह इस दौरान कांग्रेस पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि चीन से जब हमारे सैनिक भीड़ जाते हैं तो उनका मनोबल गिराने का पाप कांग्रेस पार्टी करती है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा 'राहुल बाबा आपकी मानसिक आयु कब बढ़ेगी पता नहीं, यह दुर्भाग्य का विषय है'. उन्होंने पीएम मोदी को देश के लिए वरदान बताया और कहा बीजेपी कार्यकर्ता जीते हैं तो देश के लिए और मरते भी हैं तो देश के लिए.
जनसंवाद के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और सीएम भूपेश बघेल पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी नेताओं से कहा कि आप सभी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए निरंतर कार्यरत हैं. आप निरंतर जनता के हित से जुड़े विषय उठाते रहे हैं. आप इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध और गरीब वंचितों के हित की रक्षा करें, यहीं कामना है.
पढ़ें-पूर्व की रमन सरकार के चीन से एमओयू पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
रमन सिंह ने पीएम मोदी के कामों को सराहा
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास' को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार काम कर रही है. केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए गए जो आने वाले दिनों में याद किए जाएंगे.